October 29, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय स्‍तर सी.आर.ई (सतत पुनर्वास शिक्षा) तीन दिवसीय सेमीनार संपन्‍न ,

 

भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय स्‍तर सी.आर.ई (सतत पुनर्वास शिक्षा) तीन दिवसीय सेमीनार संपन्‍न ,

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

रानी लक्ष्‍मीबाई महिला विकास समिति, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर, बिहार के तत्‍वाधान में भारतीय पुनर्वास परिषद् भारत सरकार, नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त ‘’प्रीपेरेशन ऑफ टी.एल.एम. असेसमेंट एवं टीचींग एण्‍ड इन्‍फॉरमेशन एण्‍ड कॉम्निकेशन टेक्‍नोलॉजी’’ विषय पर तीन दिवसीय सी.आर.ई. (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर सेमिनार का आज दिनांक 29 अक्‍टूबर 2023 को अपराहण 4 बजे समापन एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्‍य उद्देश्‍य आर.सी.आई. से रजि० प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ को समय समय पर उनके ज्ञान का उन्‍नयन करना है।
आज के सी.आर.ई.सेमिनार का समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन) एवं विशिष्‍ट अतिथि सुश्री एकता कुमारी (क्लिनीकल साईकोलॉजिस्‍ट मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल ), कोऑर्डिनेटर श्रीमति उषा मनाकी प्रोफेशनल शिव कुमार बैठा, विश्‍वकर्मा शर्मा, राजेश कुमार उपस्थित थे।
मौके पर संतोष कुमार सिन्‍हा (टे‍क्‍निकल),
श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (ट्रेनर), लक्ष्‍मी कान्‍त कुमार (विशेष शिक्षक), संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) ,
श्री लालू तुरहा (प्रोग्राम मैनेजर), मीरा कुमारी साथ ही रिसोर्स पर्शन वि‍वेक सक्‍सेना (ऑडियोलॉजिस्‍ट), श्रीमति दिव्‍या ठाकुर (साईकोलॉजिस्‍ट),
डॉ रितु रंजन, सौरभ कुमार एवं सैकड़ो प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, रिसोर्स पर्सन, खेल प्रशिक्षक, डॉक्‍टर, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ उपस्थित थे। तीन दिवसीस राष्‍ट्रीय स्‍तर सेमिनार में मुख्‍य अतिथि एवं वक्‍ता ने भारत में दिव्‍यांगजनों के लिए ‍शिक्षा में शिक्षण सामग्री अधिगम का महत्‍व, मनोरंजन, पुनर्वास एवं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के महत्‍व के बारे में विस्‍तृत रूप से बताया गया।
आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर के सेमिनार में केशव कुमार, ज्‍योति कुमारी, गुडि़या कुमारी, शंकर कुमार, वैष्‍नवी, दिप्‍ती कुमारी, रेखा कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, निधा कुमारी, पिंकी कुमारी, भीष्‍मानंद, राजेश कुमार, लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार, पुजा कुमार, सीमा हल्‍दर, अंजु कुमारी, सृष्टि कुमारी, प्रिंस कुमार, एवं सैंकड़ो प्राफेशनल, डॉकटर, ऑडियोलॉजिस्‍ट, दिव्‍यांजन विशेषज्ञो आदि ने भाग लिया।
आज सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सभी प्रतिभागी काफी खुश थे और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से हम सभी को दिव्‍यांगता के बारे जानकारी का विशेष लाभ मिलता। हमेशा इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
आज के सेमिनार का संचालन संतोष कुमार सिन्‍हा एवं धन्‍यवाद ज्ञापन लालु तुराहा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.