October 30, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद ताहिर एवं मिडिया प्रभारी सेराज अहमद कुरैशी को बनाया गया।

1 min read

थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद ताहिर एवं मिडिया प्रभारी सेराज अहमद कुरैशी को बनाया गया।

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की जनरल मीटिंग कैरी ऑन रेस्टोरेंट, गोलघर, गोरखपुर में संपन्न हुई। जिसमें जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन,वाइस प्रेसिडेंट रामलखन शास्त्री (वाराणसी) आरिफ खान (आजमगढ़) टेक्निकल डायरेक्टर अजहर खान (गाजीपुर) चीफ इंस्ट्रक्टर सरताज अहमद (बहराइच) ट्रेजरार अवधेश कुमार (जौनपुर) सहित मोहम्मद इरफान (गोरखपुर) रमाशंकर विश्वकर्मा (वाराणसी) सद्दाम खान (गाजीपुर) धर्मेंद्र कुमार (कुशीनगर) अवधेश कांसकर (आजमगढ़) मोहम्मद इशहाक (गोरखपुर) अभिषेक सोनकर (रायबरेली) अमित श्रीवास्तव (वाराणसी) वीरेंद्र शर्मा (वाराणसी) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के 2023-24 सत्र के लिए प्रोविडेंस हॉस्पिटल गोरखपुर के डायरेक्टर डॉ.मोहम्मद ताहिर को वाइस प्रेसिडेंट एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी पदाधिकायो ने दोनों नवनियुक्त मेंबर्स को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। मीटिंग में 27 से 29 दिसंबर तक काठमांडू (नेपाल) में होने वाली साउथ एशियन चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश से भारतीय थाईबाक्सिंग टीम मे चयनित खिलड़ियो को स्पेशल ट्रेनिंग पर भी चर्चा हुई जिससे वो साउथ एशियन चैंपियनशिप मे देश के लिए मेडल जीते। और आगामी महीनो में स्टेट थाईबॉक्सिंग कैंप वह अगले सत्र मे स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.