December 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

रामलला एवं हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने हेतु कमेटी का समीक्षात्मक बैठक किया गया

1 min read

रामलला एवं हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने हेतु कमेटी का समीक्षात्मक बैठक किया गया

रिपोर्ट:- मोहन कुमार सिंह, महुआ

महुआ प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर चकमाजाहिद पंचायत के अंतर्गत गद्दोपुर में नवनिर्मित राम दरबार व पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में 19 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक पांच दिवसीय होने वाले प्राण – प्रतिष्ठा महायज्ञ को अच्छे से सफल करने के लिए यज्ञ समिति का कार्ययोजना समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा करके निर्णय लिया गया । उसके बाद सभी उर्जावान कार्यकर्ताओ को अलग अलग कार्य करने के लिए दायित्व दिया गया। जिसमें रामलाल जी का तथा हनुमान जी का वस्त्र जनकपुर से मगाया जाएगा एवं नानादि (अन्न) चावल छत्तीसगढ़ से मनाया जाएगा । प्रतिदिन काशी वाराणसी के प्रसिद्ध कथावाचक श्री मानस बिहारी जी महाराज के द्वारा संगीतमय राम कथा किया जाएगा । कलशयात्रा के दिन कन्या भोजन एवं पूर्णाहुति के दिन भंडारा किया जाएगा । इस मौके पर सर्वसम्मति से रालोजपा के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी राजेश कुमार सिंह को यज्ञ समिति का संयोजक बनाया गया। कमेटी के अध्यक्ष पुनेश्वर सिंह ने कहा कि जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसी दिन 22 जनवरी को ही हमारे गांव में भी रामलला जी एवं पंचमुखी हनुमान जी विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस मौके पर समिति के पुनेश्वर सिंह, तारकनाथ मिश्रा, नवीन कुमार, दीपक माया ,ओमप्रकाश सिंह ,जगमोहन सिंह ,विवेकानंद सिंह, वशिष्ठ सिंह ,मोहन कुमार सिंह,गुलशन कुमार,अभिषेक कुमार,परमात्मा कुमार ,संतोष कुमार, अभय मिश्रा, पशुपतिनाथ मिश्रा, श्री उमेश कुमार,विश्वजीत कुमार मुन्ना ,कुमार अनुज , विशाल,आदिदेव ,अंकित कुमार एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.