April 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के गांवों में अधिकतर जलाशय सूखे होने से व्रतियां घर पर ही करेंगी पर्व की रस्म अदायगी

1 min read

महुआ के गांवों में अधिकतर जलाशय सूखे होने से व्रतियां घर पर ही करेंगी पर्व की रस्म अदायगी
लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
महुआ। रेणु सिंह
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर अर्ध्यदान को लेकर व्रतियां पेशोपेश में है। गांव में अधिकतर जलाशय सुखे हैं और कुछ में थोड़ा बहुत पानी भी है तो वह काफी गंदे हैं। जिसके कारण व्रतियों को महापर्व की अर्ध्य के लिए जगह तलाशनी पड़ रही है। जलाशयों को सुखे होने के करण वे घर पर ही व्रत पर अर्ध्यदान की रस्म अदायगी करेंगी। इसके लिए पर्व वाले परिवार में पोखर जैसा गड्ढे खोदकर उसमें अर्ध्य के लिए तैयार किया जा रहा है। रविवार को व्रतियां महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी।
चार दिवसीय महापर्व चैती छठ पर दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों द्वारा खरना किया गया। उन्होंने मिट्टी की बनी नए चूल्हे पर आम के जलावन से गुड़ की खीर और रोटी बनाकर नेवच काढे।महाप्रसाद परिजनों को खिलाकर स्वयं भी ग्रहण किया और पूरे 36 घंटे की महावास पर चली गईं। इस दौरान व्रतियों ने बताया कि गांव के सभी जलाशय पोखर, तालाब, पइन, नहर आदि सुखे हैं। जिससे व्रत करने में परेशानी आ रही है। जलाशयों को सुख होने के कारण उन्हें पर्व की अनुष्ठान करने में दिक्कतें आ रही है। यही एक पर्व है, जिस पर गांव टोले के व्रती और श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं। जिससे अच्छे और खुशनुमा माहौल में एक साथ पूजन करते हैं। जबकि जलाशयों को सुखे होने के कारण वे लोग घर पर ही गड्ढे खोदकर उसमें पानी भरकर व्रत का अनुष्ठान करेंगी। महुआ से होकर गुजरने वाली वाया नदी में भी पानी नहीं है। जहां-तहां थोड़ा बहुत पानी जमा भी है तो वह काफी गंदे हैं। गांव के जलाशय भी सूखे हैं। ऐसे में पर्व के अर्ध्यदान करने में कठिनाइयां खड़ी हो रही है। नतीजतन पर्व घर पर ही करना मजबूरी बन रहा है
घाटों की साफ सफाई नहीं होने का दिखा मलाल:
ऐसे तो अधिकतर जलाशय सुखे हैं। वही कुछ जगहों पर नदी, तालाब, पोखर में पानी जमा है। जहां पर आसपास की व्रतियां पर्व की अनुष्ठान करेंगी। पर्व पर प्रशासन द्वारा कहीं भी घाटों की साफ सफाई नहीं कराई गई है। जिसका मलाल व्रतियों में है। उन्होंने बताया कि जहां जलाशय में पानी है और महापर्व होगा, वहां घाटों की साफ सफाई होनी चाहिए। अब चैती छठ का अनुष्ठान भी ज्यादातर परिवारों में होने लगा है। यह पर्व लोक आस्था और विशेष भक्ति से जुड़ा है। जहां पर्व हो रहा है वहां स्वच्छता का पूरा ख्याल लोग रख रहे हैं।
स्वच्छता और बेटी बचाओ का देती है संदेश:
यह पर्व हमें भक्ति, आस्था, भाईचारा, अपनत्व के साथ-साथ स्वच्छता के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व जल संचय को संदेश देती है। यह पर्व उन लोगों के लिए बड़ी संदेश है जो बेटे की चाहत में मादा भ्रूण हत्या कर रहे हैं। पर्व पर महिलाएं गीत भी गाती हैं, रुनकी झूनकी की बेटी मांगीला पढल पंडितबा दामाद ए छठी मैया कृपा करहू अपार। यह पर्व हमें जल संचय की ओर भी इशारा कर रही है। पर्व में पानी का विशेष महत्व बताया गया है। व्रती जल में ही खड़ा होकर अर्ध्य करती है। पर्व को लेकर चारों ओर छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं। हर ओर भक्ति और आस्था लोगों में सिर चढ़कर बोल रही है। महंगाई के बावजूद पर्व वाले परिवार में एक-एक पूजन सामग्रियों की खरीदारी की है।

More Stories

चमकी से मासूम की मौत पर पीड़ित के घर पहुंची मेडिकल टीम महुआ। रेणु सिंह चमकी बुखार से एक मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई और मेडिकल टीम शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायाजा लिया। टीम द्वारा पीड़ित परिजन से बच्चे के बारे में विभिन्न जानकारियां हासिल कर उसे विभाग को भेजा। घटना महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 छतवारा चकशेख निजाम की है। उक्त गांव निवासी योगेन्द्र राम की पोती और मनीष राम की पुत्री डेढ़ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी को बीते 25 अप्रैल को चमकी की लक्षण आई थी। इस बीच घर के लोग उसे इलाज के लिए महुआ के एक निजी बच्चा अस्पताल में ले गए जहां से उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बच्ची को परिजन उसी दिन सदर अस्पताल ले गए। जहां से शाम में उसे चमकी के लक्षण को देखते हुए सदर अस्पताल द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 12 घंटे इलाज के बाद 26 अप्रैल की भोर में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इधर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा बच्ची की मौत चमकी से होना बताए जाने के एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और मेडिकल टीम में शामिल महुआ पीएचसी के डॉ अमर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, बीसीएम आफताब आलम के साथ महुआ नप के सभापति नवीन चंद्र भारती, वसीम आलम, आशा कर्मी शर्मिला आदि पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों से विभिन्न जानकारियां हासिल की। चमकी से मौत का महुआ क्षेत्र में यह पहला केस माना जा रहा है। मनीष की पहली बच्ची थी लक्ष्मी: मृतिका डेढ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी अपने पिता मनीष राम की पहली संतान थी। मनीष राम फेरी में ब्रेड, चाकलेट आदि बेचकर घर परिवार चलाते हैं। वही दादा योगेंद्र राम मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची को बुखार के साथ चमकी के लक्षण आई थी। जिसे वह हल्के में लिए और इलाज के लिए महुआ के एक बच्चा अस्पताल में ले गए। जहां से उसे स्थिति गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया गया था। यह भी बताया जा रहा है कि बच्ची को विभिन्न टीका के साथ जेई का टीका भी बीते 22 मार्च कोई लगाया गया था। टीम ने माना बच्ची कुपोषित और कमजोर थी: मेडिकल टीम द्वारा बताया गया कि बच्ची कुपोषित और कमजोर थी। जिसे अनुमंडल अस्पताल में चल रहे एनआरसी में रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की मौत का कारण एनएमसीएच द्वारा चमकी के लक्षण बताए गए हैं। इधर चमकी से बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन सजग होते हुए उक्त बस्ती में ओआरएस का वितरण कराकर बीमारी के लक्षण और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

चमकी से मासूम की मौत पर पीड़ित के घर पहुंची मेडिकल टीम महुआ। रेणु सिंह चमकी बुखार से एक मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई और मेडिकल टीम शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायाजा लिया। टीम द्वारा पीड़ित परिजन से बच्चे के बारे में विभिन्न जानकारियां हासिल कर उसे विभाग को भेजा। घटना महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 छतवारा चकशेख निजाम की है। उक्त गांव निवासी योगेन्द्र राम की पोती और मनीष राम की पुत्री डेढ़ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी को बीते 25 अप्रैल को चमकी की लक्षण आई थी। इस बीच घर के लोग उसे इलाज के लिए महुआ के एक निजी बच्चा अस्पताल में ले गए जहां से उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बच्ची को परिजन उसी दिन सदर अस्पताल ले गए। जहां से शाम में उसे चमकी के लक्षण को देखते हुए सदर अस्पताल द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 12 घंटे इलाज के बाद 26 अप्रैल की भोर में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इधर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा बच्ची की मौत चमकी से होना बताए जाने के एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और मेडिकल टीम में शामिल महुआ पीएचसी के डॉ अमर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, बीसीएम आफताब आलम के साथ महुआ नप के सभापति नवीन चंद्र भारती, वसीम आलम, आशा कर्मी शर्मिला आदि पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों से विभिन्न जानकारियां हासिल की। चमकी से मौत का महुआ क्षेत्र में यह पहला केस माना जा रहा है। मनीष की पहली बच्ची थी लक्ष्मी: मृतिका डेढ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी अपने पिता मनीष राम की पहली संतान थी। मनीष राम फेरी में ब्रेड, चाकलेट आदि बेचकर घर परिवार चलाते हैं। वही दादा योगेंद्र राम मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची को बुखार के साथ चमकी के लक्षण आई थी। जिसे वह हल्के में लिए और इलाज के लिए महुआ के एक बच्चा अस्पताल में ले गए। जहां से उसे स्थिति गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया गया था। यह भी बताया जा रहा है कि बच्ची को विभिन्न टीका के साथ जेई का टीका भी बीते 22 मार्च कोई लगाया गया था। टीम ने माना बच्ची कुपोषित और कमजोर थी: मेडिकल टीम द्वारा बताया गया कि बच्ची कुपोषित और कमजोर थी। जिसे अनुमंडल अस्पताल में चल रहे एनआरसी में रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की मौत का कारण एनएमसीएच द्वारा चमकी के लक्षण बताए गए हैं। इधर चमकी से बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन सजग होते हुए उक्त बस्ती में ओआरएस का वितरण कराकर बीमारी के लक्षण और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.