April 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

सृष्टि कोचिंग सेंटर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई

1 min read

सृष्टि कोचिंग सेंटर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई

रिपोर्ट:- मोहन कुमार सिंह, महुआ

महुआ नगर परिषद क्षेत्र के सदापुर महुआ मिश्रा टोला में स्थित सृष्टि कोचिंग सेंटर में कोचिंग के संचालक दिलीप कुमार के नेतृत्व में भारतीय संविधान निर्माता “भारत रत्न” डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 134वां जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षक और छात्र – छात्राओं सहित उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सृष्टि कोचिंग सेंटर के संचालक दिलीप कुमार ने कहा कि छात्रों के सबसे बड़ा प्रेरणा श्रोत डॉ0 अम्बेडकर साहब है। आगे कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्यप्रदेश में महार जाति में हुआ। पिता का नाम रामा जी मोलोजी सकपाल माता भीमवाई तथा पत्नी रामावाई था। भीमराव अम्बेडकर जी का जीवन काफ़ी कठिन भरा रहा। बाद के दिनों में जब उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अम्बेडकर जी अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी जानना चाहते थे तो बरौदा के तत्कालीन महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने आर्थिक मदद किया । अंबेडकर जी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा था कि “शिक्षा उस शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा” । जब भारत का संविधान बनाने की बात आई तो संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को बनाए गए। भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत 1990 ई0 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को “भारत रत्न” देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर कोचिंग सेंटर द्वारा छात्र -छात्राओं के बीच लड्डू ,जलेबी वितरण किया। मौके पर दीपक माया, जगमोहन सिंह,समोद कुमार, राजकमल जायसवाल, मोहन कुमार सिंह,पवन कुमार ,आयुषी कुमारी, विक्रम कुमार, विशाल कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.