विभूतिपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया गई जनहित मुद्दे
1 min readविभूतिपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया गई जनहित मुद्दे
विभूतिपुर/समस्तीपुर
बिहार विधानसभा में विभूतिपुर विधायक कॉ अजय कुमार गृह विभाग के बजट कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बहस करते हुए विभूतिपुर के पत्रकार ब्रजेश कुमार ब्रजेश हत्या में साजिशकर्ता के गिरफ्तारी नही होने,बोरिया डीह में शराब कांड में पुलिस की नाकामी, शहीद कॉ वीरेंद्र सिंह हत्या के चश्मदीद गवाह और शहीद कॉ रामनाथ महतो हत्या के केश देख रहे मिथलेश सिंह को बार बार हत्या की धमकी मिलने पर पुलिस के द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था नही मिलने पर तथा मुस्तफापुर की अल्पसंख्यक महिला के साथ बलात्कार होने पर इसके न्याय नही मिलने पर सरकार के शासन व्यवस्था का पोल खोल दिए!
इस कार्य पर सीपीएम विभूतिपुर दक्षिण अंचल सचिव कॉ मिथलेश सिंह ने कहा विधायक विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे बिहार के जनहित समस्याओं को उठाते हैं हमे और विभूतिपुर के तमाम जनता को उनपर गर्व हो रहा है!
उत्तर लोकल सचिव श्याम किशोर कमल ने कहा कि विभूतिपुर के 10 साल से पड़े हुए जनहित के मुद्दों हर दिन उठ रहे है ! कॉ विश्व्नाथ महतो ने कहा नरहन से भुसवर पतेलिया जर्जर सड़क का मामला सदन में उठा है हम लोगों को काफी खुशी हुई है!
DYFI जिला मंत्री महेश कुमार ने कहा हमारे पंचायत के जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया गया है
कॉ विद्यानंद विद्यार्थी ने बताया कि महिषी चौर के हजारों किसान के सैकड़ों एकड़ जमीन पर हमेशा जलजमाव रहता है इसका निदान के लिए विभूतिपुर विधायक कॉमरेड अजय कुमार कल्याणपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत मेहंषी चौर जल निकासी हेतु बिहार विधान सभा में आज आवाज बुलंद किए जिससे कल्याणपुर उत्तर पंचायत, मेहंसी पंचायत के लोगों में हर्ष व्याप्त है । Sfi प्रखण्ड अध्यक्ष राघव कुमार ने कहा दशकों से बंद पड़े नरहन हॉस्पिटल में दो MBBS डॉक्टर का मांग किया गया है! वहीं मुखिया सह एडवा के अंचल मंत्री सुलेखा कुमारी,पंकज सिंह,आलोक,ललित,राजेश गुरुजी,गंगा गुरुजी ,समाज सेवी विनोद कुमार सिंह,कमलू सिंह,रामबाबू राय,सुरेश महतो,गणेश प्रसाद सिंह,राकेश सिंह,डॉ गोपाल प्रसाद,डॉ विष्णुदेव प्रसाद,रामपुनित वर्मा,रामाश्रय सिंह, बबलू कुमार,कृष्णमूर्ति, ललन सिंह,RJD के युवा नेता महेश राय आदि विधायक जी पर जनहित के मुद्दे उठाने पर हर्ष व्यक्त किया!