परेशानी है तो करिए नियंत्रण कक्ष में फोन, मिलेगी सहायता
1 min readपरेशानी है तो करिए नियंत्रण कक्ष में फोन, मिलेगी सहायता
– जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव, 18003456630 टोल फ्री नंबर पर मिलेगा परामर्श
शिवहर, 18 मार्च | होली में प्रवासियों के घर वापसी के मद्देनजर जिला के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट पर हैं। परदेस से आने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखने के साथ उनकी कोरोना जांच हो रही है। वहीं वहीं
कोराना वायरस से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहा है। नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में मौजूद डॉ कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में ही जिले में टोल फ्री मेडिकल हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की गई थी। अभी भी यह सेवा 24 घंटे क्रियाशील है। अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 की जांच एवं इलाज से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो, तो वह नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। 18003456630 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चिकित्सकीय परामर्श तथा जांच एवं इलाज के लिए जानकारी ले सकते हैं।
जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए हैं। खासकर कोरोना प्रभावित बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जांच हो रही है। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह ने बताया कि कोरोना जांच सेंटर पर अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील आम लोगों से की। उन्होंने कहा कि हाथ की सफाई बराबर करते रहें रहे। जो भी कोरोना प्रभावित राज्यों से आए हैं वे लोग कोरोना की जांच जरूर करावें करावे ताकि उनका परिवार और समाज सुरक्षित रहे हें।
भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें
कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए होली खेलने के दौरान किसी ऐसे स्थान पर न जाएं जहां भीड़ अधिक हो। ऐसी जगह पर संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा। इसलिए कोशिश करें कि ऐसे किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से दूर रहें।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।
