August 1, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

खेतिहर मजदूर यूनियन एवम सीपीआईएम के बैनर तले एक दिवसीय धरना/रिपोर्ट रंजीत कुमार

खेतिहर मजदूर यूनियन एवम सीपीआईएम के बैनर तले एक दिवसीय धरना/रिपोर्ट रंजीत कुमार

विभूतिपुर/समस्तीपुर

प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य किसान सभा, खेतिहर मजदूर यूनियन एवं सीपीयू के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वासुदेव पासवान एवं राजगीर यादव ने संयुक्त रूप से किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अजय कुमार ने प्रखंड में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अफसरों को हिदायत देते हुए सुधर जाने की नसीहत दिया। उन्होंने कहा की लाल झंडे के नीचे डंडा भी होता है। अगर अपने स्तर से विचौलियों को हटाने एवं नहीं सुधरने पर डंडे से खैरियत पूछी जाएगी। इसके जिम्मेदारी सम्बन्धित पदाधिकारियों की होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को प्रखंड में जलजमाव नहीं होने की रिपोर्ट जिला को देने पर बरसते हुए कहा कि वैसे संबन्धित पदाधिकारी एवं कृषि सलाहकार तथा कृषि पदाधिकारी को पानी में खरा करने की जरूरत है। उन्होंने कृषि सलाहकार एवं कृषि पदाधिकारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड के हजारों घरों में पानी है जिसका जीता जागता उदाहरण पचवारा का 14 घर जो पानी में डूबा हुआ है। कुछ ऐसे घर भी हैं जिनके छप्पर के ऊपर से पानी बह रहा है। लेकिन पदाधिकारियों को इसकी सुधि लेना उचित नहीं समझा। प्रखंड में भ्रष्टाचार का लिख बना हुआ है इस लिख को तोड़कर फिर से नया रास्ता बनाने की जरूरत है। इसके लिए संघर्ष आवश्यक है। वैसे पदाधिकारी जो नाजायज उगाही करने एवं अपने सहकर्मियों से प्रयास करते हैं उन्हें शक्ति से जवाब देते हुए उनके खिलाफ लिखित आवेदन देकर सूचित करने की लोगों से अपील की। साथ ही प्रखंड का एकमात्र महाविद्यालय डीबीकेएन कॉलेज नरहन में छात्रों के साथ हो रहे अवैध वसूली पर भी जमकर भड़ास निकाली एवं कॉलेज कर्मियों को भी सचेत रहने की बात कही। उन्होंने प्रदर्शन में आए लोगों से अपील करते हुए 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर पूरे प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एवं 6 अगस्त के बाद से पूर्व की तरह आयोजित जन समस्याओं को सप्ताह में 1 दिन सुनने की बात कहते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। मौके पर जिला मंत्री रामाश्रय महतो, राज्य कमेटी सदस्य रामदयाल भारती, उपेंद्र राय, मिथिलेश सिंह, श्याम किशोर कमल, शशिकांत झा, कृष्णमूर्ति,सिया प्रसाद यादव, कृष्णा महतो, क्रांति कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.