August 6, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

आपूर्ति के बाद भी काटी जा रही बिजली,ग्रामवासियों में आक्रोश।। रिपोर्ट अमरेश कुमार।।

आपूर्ति के बाद भी काटी जा रही बिजली,ग्रामवासियों में आक्रोश।।

रिपोर्ट अमरेश कुमार।।

महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा फिटर में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर लोग परेशान है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से महुआ बाजार के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खासा त्रस्त हैं। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में विभिन्न पंचायतो में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ गया है और इस समस्या से निजात के लिए आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है , ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है । रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो
जाती है , एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे – छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी , इसका कोई समय सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।रूसुलपुर मोवारक पंचायत के यूवा राजद नेता आलोक भंडारी,राजद वरिष्ठ नेता पारस नाथ राय, वैधनाथ राय,सुरज राय ,डा०प्रेम कुमार समेत दर्जनो लोग कहते हैं कि जितनी बिजली की आपूर्ति चाहिए जनता को उससे ज्यादा आपूर्ति जिले में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बावजूद किसी ना किसी बहाने बनाकर बिजली कट रही है। जब बिजली के लिए संबंधित विभाग को फोन किया जाता है तो सही जवाब नहीं मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.