August 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

3 दर्जन से अधिक परिवार के लोग जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर। वैशाली से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट.

3 दर्जन से अधिक परिवार के लोग जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर।

वैशाली से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट.

वैशाली जिले के महुआ नगर परिषद क्षेत्र संख्या साथ में एक्सिस बैंक की शाखा के नजदीक एक ऐसी बस्ती है जहां 3 दर्जन से अधिक परिवार के लोग जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर है उन्हें घर से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है इस समय उनके चारों ओर पानी भरा हुआ है बगल से गुजर रही बाया नदी की पानी अपनाई हुई है जिसके कारण पानी उनके घर के आंगन तक भरा हुआ है इसी में वे लोग महीनों से किसी तरह जिंदगी काट रहे है. आस्था नहीं है रीना देवी जय कैला देवी विभा देवी विनीता देवी संजू देवी अहिल्या देवी पार्वती देवी गंगा देवी प्रेम देवी काजल देवी संजू देवी अहिल्या सिन्हा आदि महिलाओं ने बताया कि उनके सामने विकट समस्या खड़ी है यहां एक दर्जन लोग काफी बीमार पड़े हुए हैं जिन्हें कोई देखने वाला भी नहीं है वे चाहकर भी इलाज कराने के लिए अस्पताल या डॉक्टर के पास नहीं ले जा सकते हैं. कोई डॉक्टर ही वहां नहीं पहुंच सकते क्योंकि पानी इतना काफी भरा है कि उनकी जान भी खतरे में है वहां के स्थानीय पीड़ित दीपक कुमार सुमन कुमार संजीव कुमार मुकेश कुमार नंद किशोर महतो विनोद महतो प्रमोद महतो मनीष कुमार महतो रामादेवी सुरेंद्र राय योगेंद्र प्रसाद देवी कुमारी रॉकी कुमार आदि दर्जनों लोगों द्वारा मुख्यमंत्री नितिश कुमार को आवेदन देकर अवगत कराया की उन लोगों का जान काफी खतरे में है. स्थानीय प्रशासन व पदाधिकारी से जल्द से जल्द सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाए. लेकिन महिनों बीतने के बाबजुद भी अभी तक कोई पदाधिकारी या प्रशासन ही सुधी लेने पहुंचे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.