August 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

14 घंटे से गायब युवक की बरामदगी के लिए लोगो ने किया महुआ ताजपुर मार्ग को जाम, किया प्रदर्शन। रिपोर्ट. कौशल किशोर सिंह

14 घंटे से गायब युवक की बरामदगी के लिए लोगो ने किया महुआ ताजपुर मार्ग को जाम, किया प्रदर्शन.

कौशल किशोर सिंह के साथ गोपाल कुमार की रिपोर्ट.

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर कुशाही गांव निवासी एक युवक के अचानक गायब हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ ताजपुर मार्ग को बाजितपुर सतमुहाँ पूल के पास जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पातेपुर थाने की पुलिस को लोगो के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगो के समझाने बुझाने के बाद 24 घंटे के भीतर युवक को बरामद करने के आश्वासन के बाद लोगो ने सड़क जाम हटाया.इस मामले में गायब युवक के मां के बयान पर थाने में प्राथिमिकी दर्ज कर पुलिस युवक को बरामद करने में जुटी है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर कुशाही गांव निवासी सुखदेव राम का 20 वर्षीय पुत्र संजीत राम बुधवार की शाम किसी काम से अपने घर से निकला था. देर रात करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के ढकही शिव मंदिर के पास स्थित सीमेंट के दुकानदार धर्मेंद्र कुमार द्वारा उक्त वार्ड के निवर्तमान वार्ड सदस्य महेश राम को फोन पर सूचना दी गई कि उक्त टोले के किसी आदमी का एक्सीडेंट हो गया है. जानकारी मिलते ही महेश राम घर के आसपास के लोगो को जानकारी देते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे जहां से युवक को गायब पाया. स्थानीय लोगो द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त युवक वहां से भाग गया. जिसके बाद युवक के परिजन युवक की काफी खोजबीन की परंतु कही अता पता नही चलने पर परिजन तीन बजे रात्रि में ही पातेपुर थाने पर पहुंच कर थाने को लिखित आवेदन देते हुए सूचना दी. युवक के परिजन तथा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई पहल नही किया गया.जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.लगभग चार घंटे तक सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही जाम में कई सवारी गाड़ी के फंसे होने के कारण लोगो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.वही स्थानीय लोगो के अनुसार घटना के समय घटनास्थल से महज 25 मीटर की दूरी पर पातेपुर थाने की चौकीदार पोस्ट स्थापित है. जहां पर महुआ ताजपुर मार्ग पर रात्रि के समय भी चौकीदार तथा पुलिस की गस्ती टीम मौजूद थी. लोगो ने बताया कि घटना के समय उक्त मार्ग से जा रहे किसी ठीकेदार का मिक्चर मशीन को लेकर चौकीदार तथा ठीकेदार के लोगो के बीच झड़प हुई थी. जिसपर ठीकेदार के लोगो ने सूचना देकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगो ने चौकीदार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया था. जिस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस की गस्ती टीम मौके पर पहुंच कर ठीकेदार के तीन आदमियों को गिरफ्तार कर गाड़ी के साथ थाने ले गई थी. उधर पुलिस एवं मौके पर मौजूद चौकीदार का कहना है कि उक्त युवक संजीत राम नशे की हालत में साइकिल से घर लौटने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराकर आंशिक रूप से जख्मी हो गया था. जिसके बाद मौके पर मौजूद चौकीदार ने उसे बैठाकर उसका सर पर लगे चोट पर गमछे से पट्टी बांध दिया था. पुलिस आशंका जता रही है कि पुलिस की गस्ती गाड़ी को आते देख उक्त युवक मौके से भाग गया है.जबकि युवक के परिजन उसकी हत्या कर शव को गायब किये जाने की आशंका जता रहे है. मामले में सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा.फिलहाल युवक की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.