January 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

जी, एन +2 विद्यालय चंदन पट्टी में 15 से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए टीकाकरण का हुआ शुरुआत ।रिपोर्ट अशरफ बैशालवी

1 min read

जी, एन +2 विद्यालय चंदन पट्टी में 15 से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए टीकाकरण का हुआ शुरुआत ।

सकरा मुजफ्फरपुर। कोरोना की तीसरी लहर के बाद भारत सरकार ने एक बड़ा अहम फैसला लिया है| इधर बिहार में संक्रमण अधिक बढ़ने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों और किशोरियों के बीच कोरोना का टीका लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है| ऐसे में विभिन्न संस्थानों और विभिन्न जगहों पर छात्र छात्राओं को कोविड के टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहे हैं| जानकारी के अनुसार इस प्रखंड के विभिन्न जगहों के स्कूलों पर कोविड का केंद्र बनाया गया है जहां पर 15 से 18 वर्ष के बच्चे बच्चियां कोविड-19 टीका लिए। बता दें कि गिरींद्र नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदन पट्टी सकरा में कोविड- 19 का टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था! वह स्कूली समय से विद्यालय आकर टीके लगवाएं ए, एन एम कुमारी रश्मि व निक्की कुमारी , अपने सहयोगी डाटा आपरेटर सुबोध कुमार , राजीव कुमार , और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरा के स्वास्थ्य प्रबन्धक संजीव कुमार के साथ विद्यालय के शिक्षकों की देखभाल में 15 से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए टीकाकरण का आज सोमवार को शुरुआत किया उधर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन इस विधालय में 8 जनवरी को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के जनता दरबार लगाने को लेकर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे जहां बच्चों को वैक्सीन लगते देख कर खुश का इजहार किया और प्रेम पुर्व शिक्षकों को हिदायत दी कि घर घर से बच्चों को बुलाकर वैक्सीन लगवाएं आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं सरकार का ओ लक्ष्य है वह पुरा करने में अपना सहयोग दें। बच्चे बच्चों को वैक्सीन लगवाने में जिन शिक्षकों व शिक्षिकाओं का अहम भूमिका रहा उनमें कामेश्वर साह , श्याम नंदन कुमार , लालाबाबू प्रसाद , विष्णु शंकर झा , अजीत कुमार , विजय कुमार ,अमीत कुमार , शम्भु शरण सिंह , रेणु आनंद , रानी कुमारी , अरविंद कुमार , सुरेन्द्र कुमार , मोहम्मद कलीम अशरफ , बिनोद कुमार , पुष्पा कुमारी समेत अन्य का नाम शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.