February 25, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

कालाजार बीमारी के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी हजारी पंचायत में पहुंचे / ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब  की रिपोर्ट 

1 min read

कालाजार बीमारी के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी हजारी पंचायत में पहुंचे

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब  की रिपोर्ट                        मुजफ्फरपुर ( बिहार )कालाजार बीमारी के बारे में फीडबैक प्राप्त करने और कालाजार के मरीजों से मिलने के उद्देश्य से विभिन्न वरीय पदाधिकारी आज साहेबगंज प्रखंड के माधोपुर हजारी पंचायत में पहुंचे। डॉ तनु जैन,डायरेक्टरNVBDCP(नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम) भारत सरकार डॉ नूपुर राय , अपर निदेशक NVBDCP भारत सरकार, डॉ कैलाश कुमार, रीजनल डायरेक्टर NVBDCP भारत सरकार, डॉक्टर ध्रुव पांडे ,ntd Delhi WHO , डॉ राजेश पांडे ntd WHO पटना, विकास कुमार राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी केयर इंडिया पटना अशोक सहानी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी पीसीआई पटना Dr Banerjee care India डॉ सतीश कुमार डी भी बी डी सी ओ मुजफ्फरपुर डॉ गणेश कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी साहिबगंज एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा कालाजार एवं फाइलेरिया संबंधित कार्यों का जानकारी ली गई जिसमें पीकेडी एल मरीज के उपचार में लाए जाने वाले Miltefosine दवा खाने के उपरांत आई आंख संबंधी प्रभाव के बारे में मरीजों से जानकारी प्राप्त की गई।

जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के बाद 26 फरवरी को पटना में उपरोक्त विषय के संबंध में आयोजित बैठक की गई है जिसमें की आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.