March 2, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

चेहरा कला प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त/ ।nri/ आदिल शाहपुरी

चेहरा कला प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त ।

अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना असली धर्म / शिक्षा पदाधिकारी
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी

वैशाली संवाददाता / चेहरा कलां प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अवधेश कुमार राय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह गत दिनों अपने सेवा से सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर चेहरा कला प्रखंड के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिस में दोनों पदाधिकारियों को चेहरा कला प्रखंड के शिक्षक एवं बी आर पी ने मिलकर शाल, रामायण की पुस्तक ,कलम, डायरी और अंग वस्त्र देकर इज्जत अफजाई करते हुए विदाई दी जहां दोनों पदाधिकारी इस मौका से भावुक नजर आए तथा दोनों पदाधिकारी ने आपस में हाथ जोड़कर अंत समय में इस कार्यकाल में हुए गलती की आपस में छलकते आंखों से क्षमा मांगी इस कार्यक्रम का संचालन बी आर पी गोरौल श्री कौसर परवेज़ ख़ान ने की इस विदाई के मौका से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से कहा कि अपने काम के प्रति मनुष्य को कर्तव्यनिष्ठ होना ही असली धर्म है यही जीवन में वह प्रकाश लाता है जो अंत समय तक इस प्रकार से समाज प्रज्वलित हो उठता है और लोग अच्छे करतब के बिना पर अंत समय तक उनके गुण का गुणगान करते थकते नहीं इसलिए मैं यही कहूंगा कि आपका अभी सेवाकाल बचा हुआ है इसमें अपने कार्यों को कर्तव्यनिष्ठ होकर करें टांके आपका भी नाम दुनिया में बाकी रहे इस कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता बी आर पी पवन कुमार , शिक्षक रघुनाथ पासवान ,अभय ठाकुर, मोहम्मद इस्लाम ,वासिफ अख्तर, मुकेश शर्मा , लेखापाल रामजी प्रसाद ने अतिथियों का खूब स्वागत किया साथ ही त्रिस्तरीय चुनाव पंचायती राज में कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी महानुभावों को फूलों का माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से सभी कर्मियों को सम्मानित किया इस भावुक घड़ी के मौका से चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत शिक्षकों ने फूल से सुगंधित जैसी बाकी जिंदगी के लिए शुभ कामनाएं करते हुए अपने पदाधिकारी को छलकते आंखों से विदाई दी जिन में व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष श्री अशोक राय सेवानिवृत्त शिक्षक वीर चंद्र सिंह,बी,आर,पी धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, गोरौल, मास्टर सिराजुल हक फैजी , मास्टर मोहम्मद इस्लाम, एजाज आदिलशाह पुरी ,मास्टर अमीर उल हक ,शिक्षिका अनीता देवी, रुखसाना शहनाज के साथ सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.