April 5, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

विभूतिपुर प्रखंड के माधोपुर शक्कर चौरी में भीषण अगलगी की घटना में लगभग 16 बीघा से ऊपर गेहूं की फसल जलकर राख

1 min read

विभूतिपुर प्रखंड के माधोपुर शक्कर चौरी में भीषण अगलगी की घटना में लगभग 16 बीघा से ऊपर गेहूं की फसल जलकर राख

रिपोर्ट:- रंजीत कुमार

विभूतिपुर /समस्तीपुर

विभूतिपुर प्रखंड के माधोपुर शक्कर चौरी में भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में लगभग 16 बीघा से ऊपर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। कुछ लोग बता रहे थे कि थ्रेसर से निकली चिंगारी से आग लग गई। वही आग लगने की सूचना विभूतिपुर व दलसिंहसराय अग्निशामक टीम को दी गई। तथा ग्रामीणों के सहयोग व जे आर एम चिमनी तथा के बी सी चिमनी के ड्राइवर दो जेसीबी लेकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया। वहीं जानकारी मिलते ही आधे घंटे के अंदर बिभूतिपुर अग्निशामक टीम वाहन के साथ तथा इसके तुरंत बाद दलसिंहसराय से अग्निशामक टीम वहां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। तब जाकर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।आग की लपेटे इतनी तेज थी कि किसी को साहस नहीं पड़ रहा था। देखते ही देखते लगभग तीन दर्जन से अधिक किसानों का 16 बीघा से ऊपर में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय कर्मचारी फसल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। इस अगलगी की घटना में आसो राय का 2 कट्ठा, मंजू देवी का 5 कट्ठा, शिव कुमारी देवी का 15 कट्ठा,ग्रीस महतो का 2 कट्ठा, प्रदीप व राकेश का एक बीघा 2 कट्ठा, अनिरुद्ध नोनिया का 16 कट्ठा, केदार राय का 15 कट्ठा, रामदुलार महतो का 10 कट्ठा, अशोक नोनिया का एक बीघा, धर्विन नोनिया का 5 कट्ठा, उमेश नोनिया का 5 कट्ठा, राकेश कुमार का 10 कट्टा, बटन महतो का 10 कट्ठा, सुधीर ठाकुर का 8 कट्ठा, सरोज ठाकुर का 10 कट्ठा, ज्ञानी पासवान का 5 कट्ठा, गिरधारी यादव का 5 कट्ठा, सुशील ठाकुर का 8 कट्ठा, अरुण कुमार राय का एक बीघा 14 कट्ठा, सुखो नोनिया का 16 कट्ठा, मुकेश नोनिया का 2 कट्ठा,लक्ष्मी राय का 10 कट्ठा,अरविंद महतो का 15 कट्ठा,बलराम पासवान का 15 कट्ठा,महेश पासवान का 12 कट्ठा,राम शंकर महतो का 10 कट्ठा,दिनेश महतो का 2 कट्ठा, व शशिभूषण ठाकुर के चार कट्ठा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया।इनके अलावा भी अन्य किसान की फसल क्षति हुई है।बता दे कि खरफ फसल भी बाढ़ के कारण नुकसान हो गया था।वही रबी फसल के नुकसान से किसान मायूस हो गए।स्थानीय जनप्रतिनिधि व किसान पदाधिकारियों के माध्यम से सरकार से फसल क्षति कि मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.