March 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ अस्पताल में कैंसर का ऑपरेशन सफल ,रोग से जूझ रही महिला को मिला जीवनदान

महुआ अस्पताल में कैंसर का ऑपरेशन सफल
रोग से जूझ रही महिला को मिला जीवनदान
महुआ। नवनीत कुमार
महुआ के एक निजी हॉस्पिटल में कैंसर मरीज का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवनदान दिया गया है। सफल ऑपरेशन होने से अस्पताल संचालक और डॉक्टर काफी खुश है और उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
महुआ नगर परिषद बाजार के मुजफ्फरपुर रोड स्थित रामा हॉस्पिटल में असाध्य रोग कैंसर का सफल ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ सुरविंद कुमार, इनेथेशिया के डॉ श्वेता सिंह व डॉ विनय सिंह कुमार ने कर्मियों के साथ सफल ऑपरेशन किया। यहां मंगलवार को इस सफल ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। डॉ सुरविंद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर कची पक्की की 65 वर्षीय तारा देवी 3 साल से बीमार थी और कई जगह पर इलाज करा कर थक चुकी थी। उसे एक सप्ताह पूर्व यहां इलाज के लिए लाया गया। इलाज और जांच के दौरान उसकी आंत में कैंसर पाया गया। उन्होंने बताया कि सवा 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया जो सफल हुआ। मरीज मौत को जीत चुकी है। पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि मरीज पूर्व की तरह रहेंगे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि जिस रोग को लोग मौत मान लेते हैं। अगर समय पर इलाज के लिए लाया जाए तो सफल ऑपरेशन कर रोग का अंत किया जा सकता है। यहां रामा हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों का सफल इलाज होने से लोगों में भी नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि यह अस्पताल महुआ ही नहीं विभिन्न जिले के लोगों के लिए जीवन साथी के रूप में उभर रहा है। यह खुशी की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.