March 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

जिस राज्य के मुख्यमंत्री सुरक्षित नही उस राज्य के लोग कैसे सुरक्षित रहेगा -तेजस्वी यादव

1 min read

जिस राज्य के मुख्यमंत्री सुरक्षित नही उस राज्य के लोग कैसे सुरक्षित रहेगा -तेजस्वी यादव
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
वैशाली उप चुनाव को लेकर सहदेई बुज़ुर्ग के गांधी उच्च विद्यालय में चुनावी विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ।मौका था बिहार विधान परिषद चुनाव में वैशाली सीट से राजद के एम एल सी प्रत्यासी सुबोध राय के पक्ष में वोट मांगने का ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी गांधी उच्च विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुचे जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगो का हुजूम पहुचा ।

जहाँ राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी का जोरदार स्वागत अंगवस्त्र देकर तथा माला पहनाकर किया गया ।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री सुरक्षित नही है उस प्रदेश की जनता औऱ प्रदेश कैसे सुरक्षित रह सकते है
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा शक्तिशाली होता है उस सुरक्षा घेरा को तोड़कर एक युवक मुख्यमंत्री के नजदीक जाकर उनको मुक्का मार देता है ।आगे उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति बदतर हो चुकी है सरकार हर क्षेत्र में फेल नजर आ रही है ।आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय मे उन्नीस लाख युवाओ को नौकरी देने का वादा किया था ।आज कितने युवाओ को नौकरी मिली ।अगर राजद की सरकार बनती तो दस लाख युवाओ को नौकरी मैं दे देता । आगे उन्होंने बताया कि जिस तरह से आप लोगो ने राजद को बिधान सभा चुनाव में अपना मत दिया था ।
आज आपलोगो से ये मैं कहने आया हूँ कि इस बिधान परिषद के चुनाव में राजद के उम्मीदवार
सुबोध राय जी को वोट देकर राजद को जड़ से मज़बूती प्रदान करने का काम करे ।ताकि विपक्ष मजबूत हो ।इस अवसर पर महनार विधायक वीणा सिंह , पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह , युवा जिला अध्यक्ष संजय पटेल, भूतपूर्व जिला कोषाध्यक्ष अमरजीत जयसवाल ,युवा जिला उपाध्यक्ष आलोक भंडारी, महुआ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी,सहदेई मुखिया मनीषा कुमारी,पूर्व प्रमुख अनिल राय ,जिला परिषद उपेंद्र राय , रॉबिन राय, मदन राय ,सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.