April 10, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

नयागांव में घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला में उमड़ी भीड़–

नयागांव में घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला में उमड़ी भीड़– नयागांव(सारण)सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बाबा अमर सिंह पूजा सह घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस बार मेले में हर साल से अधिक श्रद्धालु दूरदराज से पहुंचे थे जिसके चलते पूजा स्थल के चारो तरफ महिलाओं की काफी भीड़ लगई थी बाबा अमर सिंह के स्थान पर श्रद्धालुओं को मिट्टी का घोड़ा चढ़ाने एवं घोड़ा लूटने के लिए मंदिर परिसर में काफी मशक्कत करना पड़ा जिन श्रद्धालुओं का मनोकामना पूर्ण हो गया था वो अपने हाथ मे दो घोड़ा लाल कपड़े में लपेट कर लिये थे तथा बाकी श्रद्धालु एक घोड़ा हाथ मे लिये अमरसिंह स्थान पर चढ़ाने के लिये भीड़ में डटे रहे उसी भीड़ में निः सन्तान दम्पति और मन्नत मांगने वाले लोग मिट्टी का घोड़ा लूटने के लिये बेचैन थे।बाबा अमरसिंह का पूजा एवं घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला सत्तर वर्षों से भी अधिक समय से लगातार होते आ रहा है वहीं पूजा खत्म होने के बाद रात्रि में बिदेशिया का नाच गाना का प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।इस मेला में अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने में ग्रामीण युवकों,पूजा समिति के सदस्यों तथा स्थानीय प्रशासन की भूमिका अहम होती है।इस पूजा को सफल बनाने में मुख्यरूप से लक्ष्मण सहनी, शैलेन्द्र सहनी, लक्ष्मी सहनी, त्रिवेणी सहनी, उमेश सहनी, महाबीर सहनी,जनक सहनी, सकलदीप सहनी, लखन सहनी, रामदेव सहनी, रणधीर,सोनीलाल सहनी, जयलाल सहनी,मनोज सहनी, अजय सहनी, किशोरी सहनी तथा निषाद विकास संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.