May 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

आज की पत्रकारिता के कारण समाज मे जागरूकता आई है।

1 min read

आज की पत्रकारिता के कारण समाज मे जागरूकता आई है।

वैशाली जिला से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।

अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना जैसी महामारी में लोगों की जान बचाने की भरसक कोशिश करने वाले लोग जिनमें अधिकारी, शिक्षक, पुलिसकर्मी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं,को वाणी श्री न्यूज चैनल द्वारा बीते शनिवार सम्मानित किया गया।जिस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया आज काफी आगे है। आज की पत्रकारिता के कारण समाज मे जागरूकता आई है। आज जरूरत है। सब को साथ होकर समाज के लिये अच्छा करने का तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर मिलजुल कर कार्य करने की। कोरोना काल मे मीडिया की भी बहुत सहभागिता रही है।
प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने कहा कि आज पत्रकार की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्हे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है।वे समाज के सजग प्रहरी हैं।जनता की आवाज सरकार तक तथा सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना इनका काम होता है।यह कार्य सचमुच जोखिमपूर्ण है।थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने कहा कि पुलिस और पत्रकार एक ही सिक्के के दो पहलू है।उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस को मीडिया जगत से बहुत सहयोग मिलता है। इस मौके पर सम्मानित होनेवालों में वीडियो रंजीत कुमार, उप प्रमुख, थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम, बीआरपी जाहिद आलम, प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ साह,शिक्षिका अर्चना, ums अरनिया बालक, शिक्षक राजीव झा, शिक्षक प्रभाकर कुमार, अरविंद राय प्रभारी प्रधानाध्यापक जीएमएस रसलपुर पुरषोत्तम, पत्रकार सुनील कुमार चौधरी, कौशल किशोर सिंह, प्रेम कुमार, अमित कुमार, बिजेंद्र कुमार, कुन्दन कुमार, सिपाही पूनावाला, सिपाही सुबोध कुमार आदि प्रमुख है। इन्हें अंगवस्त्र, सम्मान पत्र के साथ अन्य सामग्री दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत रसलपुर पुरषोत्तम के मुखिया जगनारायण साह और स्थानीय पत्रकार जितेंद्र चौधरी ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.