July 20, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

डीजीपी उत्तर प्रदेश के आदेश से आरक्षी परोकार रहे शैलेश कुमार द्विवेदी पर हुआ एफआईआर।

डीजीपी उत्तर प्रदेश के आदेश से आरक्षी परोकार रहे शैलेश कुमार द्विवेदी पर हुआ एफआईआर।

इटवा,सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।

आरक्षी परोकार रहे शैलेश कुमार द्विवेदी पीएनओ नंबर 052250444 पुत्र श्री नन्द किशोर द्विवेदी ग्राम पिपरा छगत थाना इटवा जिला सिद्धार्थ नगर के निवासी हैं। आरक्षी परोकार रहे शैलेश कुमार द्विवेदी अयोध्या जिला में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी एनबीडब्ल्यू तथा मुकदमे में गांव के लोगों को फसाने के मामले में एफआईआर कायम किया गया। आरक्षी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की 12बी, 193, 205, 471, 506, 465, 467, 468, 469, 211, 219, 166, 167 आदि धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ग्राम पिपरा छगत के ललई व राम नेवास को फर्जी कूटरचित एनबीडब्ल्यू के मामले में फसाने आदि को लेकर उसी ग्राम पिपरा छगत के रवि प्रकाश द्विवेदी पत्र स्वर्गीय श्री आद्या प्रसाद द्विवेदी (रिटायर शिक्षक) के द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से जांच उपरांत एफआईआर पंजीकृत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.