July 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

बाबा बटेश्वर नाथ धाम कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी जाएंगे हजारों कांवरिया

1 min read

बाबा बटेश्वर नाथ धाम कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी जाएंगे हजारों कांवरिया
महुआ। नवनीत कुमार
महुआ से बाबा बटेश्वर नाथ धाम कावड़ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। सावन की तीसरी सोमवारी पर 01 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा महुआ से निकलकर 14 किलोमीटर दूर बाबा बटेश्वर नाथ पानापुर धंधुआ पहुंचेगी। इस यात्रा में कांवड़ियों की विशाल भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आयोजकों द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। कोरोना काल के कारण यह यात्रा एक बार फिर 2 वर्षों बाद शुरू हो रही है। जिससे कावड़ियों में विशेष उत्साह है।
गुरुवार को कावड़िया मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे थे और कावड़ियों के विश्राम स्थल को लेकर जगहों की साफ सफाई की जा रही थी। बताया गया कि यह कावड़ यात्रा संगीतमय होगी। जिसमें जगह जगह गायकों द्वारा संगीत की रसधारा बहेगी। यहां गांधी मैदान में पहलेजा धाम से दक्षिणी वाहिनी गंगाजल को टैंकर में भरकर लाया जाएगा। जिसे लेकर कावड़िए जलाभिषेक के लिए बाबा स्थान जाएंगे। कावड़िए महुआ के गांधी मैदान से निकलकर गोला रोड से होकर गांधी चौक, वाया नदी पुल से होकर थाना चौक से देसरी रोड पुराना बाजार, दशरथ चौक, नहर चौक, चकमजाहिद, ओस्ती हरपुर, डोगरा, भदवास, शाहपुर, रामपुर, लक्ष्मीनारायणपुर, बहसी, कादिलपुर, धंधुआ होते हुए बाबा बटेश्वर नाथ धाम पहुंचेगी। इस यात्रा में हजारों कांवरियों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। महिलाओं की अधिक भीड़ होने को लेकर आयोजक मंडल द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मार्ग में कांवरियों को जगह जगह स्वागत की तैयारी की गई है। यह कावड़ यात्रा देखते ही बनेगी। जलाभिषेक के लिए साधु संत भी साथ जाएंगे। विभिन्न संगठनों के द्वारा महा भंडारा का आयोजन होगा। इस कावड़ यात्रा की सफलता को लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा तेरी चोटी एक की गई है। कावड़ियों पर जगह-जगह फूल बरसाने के साथ ठंडा जल, नींबू पानी, शरबत, बिस्कुट, फल देने और कृत्रिम जल प्रपात की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.