August 24, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

घोड़परास से मुक्ति दिलाने को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा एआईकेकेएमएस

घोड़परास से मुक्ति दिलाने को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा एआईकेकेएमएस
महुआ। नवनीत कुमार
किसान घोड़परास से तबाह है। उनकी खेती घोड़परास के आतंक से मारी जाती है। कितने किसानों ने इसके कारण खेती करना छोड़ दिया है। इससे मुक्ति के लिए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन धरना प्रदर्शन करेगा।
मंगलवार को वन पर्यावरण विभाग को आवेदन देकर संगठन के द्वारा बताया गया है कि किसानों को फसल सुरक्षा के लिए घोड़परास से मुक्ति दिलाने का कार्य किया जाए। सरकार इसमें शिथिलता बरत रही है। जिससे किसान की खेती मारी जाती है। संगठन के ललित कुमार घोष ने बताया कि अगर शीघ्र इस पर करवाई नहीं होती है तो जोरदार आंदोलन होगा। संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन आदि किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के समस्याओं का निराकरण के लिए खबरदार नहीं है। जिसके कारण किसान परेशानियों की जिंदगी जी रहे हैं। वह खेतों में फसल लगाते तो हैं लेकिन घोड़परास उसे चट कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.