May 9, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पुण्यतिथि पर याद किए गए कॉमरेड मिश्रीलाल राय

पुण्यतिथि पर याद किए गए कॉमरेड मिश्रीलाल राय       

रिपोर्ट नसीम रब्बानी

वैशाली ,महुआ (मिर्जनगर) क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला मंत्री, कॉमरेड मिश्रीलाल राय के चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मिर्जानगर में ग्रामीणों द्वारा मनाया गया। उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद उनके याद में एक छोटी सभा की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए उनके छोटे सुपुत्र ई• के• के• यादव उर्फ नुनू झा, ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों, भ्रष्टाचार से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने में बीता, उन्होंने कहा कि हम लोगों को आज उनके संघर्षों की कहानी उनके साथियों से सुनकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। ।

   वही ग्रामीण रामचंद्र राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व मिश्रीलाल राय सच्चे समाज सेवक और वामपंथ के महानायकों में से एक थे। उनके संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।वे हमेंसे वंचित तबकों की लड़ाई लड़ते थे ।

    वही एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि वे रिकॉर्ड 18 साल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रहे और फिर 6 विधायकों के साथ बनी पार्टी क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, और आजीवन पद पर रहे । उनके संघर्षों के रास्ते उनके सपनों को साकार करने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं ।

  उनके बहुतों शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के जरिए भी उनको  पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की  इस श्रद्धांजलि सभा में उनके बड़े पुत्र डॉक्टर संजय कुमार, डॉ राजीव रंजन, ई. राजेश कुमार, रामा राय ,अशर्फी राय, देवेंद्र राय ,जयबिंद राय, सुधा राय, राम एकवाल दस, दयानंद दास, मो. जाकिर मुर्गा वाला, मो. सदरे आलाम ठिकदार, मो.शहजाद उर्फ़ मुन्ना सरकार, समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.