April 15, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई पातेपुर के द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन।

1 min read

संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई पातेपुर के द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन।

संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई पातेपुर के द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन-

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पू की रिपोर्ट-
10 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित बिहार राज्य विधालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा सर्त नियामवली 2023 को वापस लेने एवं पुर्व से कार्यरत सभी कोटी के नियोजित शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, शारिरिक शिक्षकों, एवं शिक्षा अनुदेशकों राज्य कर्मी घोषित किए जाने को लेकर संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा पातेपुर प्रखंड ईकाई के द्वारा झुनीलाल पंकज की अध्यक्षता एवं बलवंत कुमार के नृततव में शनिवार को को बीआरसी भवन परिसर स्थित मध्य विद्यालय परिसर से रोषपूर्वक प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचें जहां शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,शिक्षा मंत्री के विरुद्ध जम कर नारेबाजी कर नयी नियमावली वापस लेने की मांग करते हुए शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम अपने मांगों का ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत,एवं बीडीओ को सौंपा। वहीं आंदोलन कारी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार जब तक हमारी मांग नही मानती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा एवं आंदोलन को और तेज करते हुए जाती आधारित जनगणना कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर अरविंद कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, अमितेश कुमार, सम्पत कुमार, रत्नेश कुमार, मुन्ना सिंह, सुमित कुमार वत्स,अजय पासवान, रविन्द्र सिंह, प्रवीर ठाकुर, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, आसमां खातुन, प्रेमचंद पंडित, विनोद कृष्णा स्वामी,संजय कुमार, मोहम्मद इफ्तेखार, संजय पासवान,किरण कुमारी,ममता कुमारी, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद अरमान,सुमन चौधरी, मोहम्मद आलमगीर,जयंत सहनी, सुनील कुमार, हरेंद्र राय, शिवचंद्र पंडित, पंकज कुमार, हरिओम कुमार आदि के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.