May 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

गायत्री शक्तिपीठ पर हवन यज्ञ के साथ हुई गंगा आराधना महुआ। रेणु सिंह

गायत्री शक्तिपीठ पर हवन यज्ञ के साथ हुई गंगा आराधना
महुआ। रेणु सिंह
ज्येष्ठ दशहरा (गंगा दशहरा) पर मंगलवार को यहां मठ मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ लगी रही। वही गायत्री शक्तिपीठ रानीपोखर डुमरी में हवन यज्ञ के साथ गंगा आराधना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर अपने अंदर छुपे बुराइयों को त्याग और पापों से छुटकारा के साथ कष्ट क्लेश को दूर करने के लिए मां गंगा की आराधना की।
यहां गायत्री शक्ति पीठ पर पंच कुंडीय हवन यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र के साथ आहुति दी। यज्ञ में उन्होंने अपने अंदर छुपे बुराइयों को दक्षिणा के रूप में त्याग किया और घर परिवार के सुख समृद्धि के साथ विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही श्रद्धालु ने मां गंगा की आराधना हवन और महा आरती के साथ किया। इस मौके पर यहां महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गायत्री परिवार के अशेश्वर शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, परशुराम शर्मा आदि ने कर्मकांड कराया। यहां बच्चों का अन्नप्राशन, विद्यारंभ, नामाकरण, मुंडन, जनेऊ आदि संस्कार के साथ गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार भी किया गया। यहां सिगरेट कालीघाट स्थिति बनी विभिन्न मंदिरों पर दिनभर पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही उधर महुआ के पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर के अलावा शिव मंदिर जवाहर चौक, पंचमुखी चौक, अनुमंडल कार्यालय द्वार, कन्हौली, सरसई, सेहान, बोअरिया, कोआरी, मटियारा, बरियारपुर, रामपुर, लक्ष्मीपुर, गोविंदपुर, सिंघाड़ा, पहाड़पुर, हकीमपुर, फुलवरिया, बैद्यनाथपुर, कन्हौली धनराज सहित विभिन्न स्थानों के मठ मंदिरों पर भीड़ रही। महुआ में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए गंगा स्नान के लिए हाजीपुर गए। उन्होंने नारायणी का स्नान कर गंगा पूजन किया। मान मनौती वाले परिवार द्वारा बच्चों का विभिन्न संस्कार और गंगा पूजन किया गया। महुआ से काफी संख्या में हाजीपुर पहुंचे किन्नरों ने नृत्य कर लोगों से बख्शीश भी वसूले। गंगा स्नानियों की भीड़ से महुआ हाजीपुर मार्ग पटा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.