August 12, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

RPF पोस्ट सोनपुर ने अवैध रेल ई टिकट कारोबारी को दबोचा-

1 min read

RPF पोस्ट सोनपुर ने अवैध रेल ई टिकट कारोबारी को दबोचा-

रिपोर्ट:गोपाल सहनी
नयागांव(सारण)12 अगस्त 2023 शनिवार को रेल ई टिकट का अवैध कारोबार का विश्वस्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रभारी रूपेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के स्टाफ तथा अपराध आसूचना शाखा के उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त अभियान के तहत सोन्हो चौक ,थाना भेलदी ,जिला सारण स्थित भारत टेलीकॉम ऑनलाइन सेन्टर नामक दुकान में पहुंचे जहां दुकान में बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम सोनू कुमार, उम्र 24 वर्ष पिता_ अशर्फी राय ग्राम पिपराही थाना_अमनौर ,जिला सारण बताया तथा यह भी बताया की मैं इस दुकान का संचालक हूं । उक्त व्यक्ति के सहमति से दुकान में रखे हुए तकनीकी उपकरणों को समक्ष गवाहान विधिवत छानबीन किया गया तो उसके मोबाइल से 01 निजी user-id sewa Kutir 3 को मोबाइल में सक्रिय पाया गया जिसमें 06 अदद, एवम लिनोवो कम्पनी के मोनिटर में पर्सनल यूजर आईडी Kutir 1पर बना 06 अदद पूर्व यात्रा रेल ई टिकट पाया गया ।जिसे मौके पर ही प्रिंट किया गया तथा तलाशी सह जब्ती सूची तैयार कर विधिवत जब्त किया गया । लिहाजा निजी user-id के द्वारा अवैध रूप से रेल यात्रा ई _टिकटों के अवैध कारोबार करने के अपराध से अवगत कराते हुए सोनू को कब्जा रेलवे सुरक्षा बल लिया गया तथा मौके की विधिसम्मत कार्यवाही के उपरांत पोस्ट हाजा सोनपुर उपस्थित हुआ ,जहां निरीक्षक रूपेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर द्वारा दिए गए लिखित प्राथमिकी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मु०अ ०स० 983/2023 दिनांक 12/08/2023 U/S 143 रेल अधिनियम दर्ज किया गया तथा जांच का कार्यभार उप निरीक्षक बिपिन कुमार रेसुबल/बाह्य पोस्ट/दिघवारा को सौंपा गया।
बरामद टिकट का कुल मूल्य ₹28404/_है
सादर सूचनार्थ प्रेषित।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.