May 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

चकसिकांदर के मंसूरपुर गांव में कोरोना संक्रमण से, 17 लोगों को मौत की सूचना महज अफवाह निकला।       

चकसिकांदर के मंसूरपुर गांव में कोरोना संक्रमण से, 17 लोगों को मौत की सूचना महज अफवाह निकला               रिपोर्ट  नसीम रब्बानी।                                                          वैशाली जिला अन्तर्गत राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के मंसूरपुर गांव में कुछ दिन पहले मीडिया में खबर आई थी के एक राजनीतिक पार्टी के टीम द्वारा मंसूरपुर गांव पहुंचा था। जहां ग्रामीणों ने खदेर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंसूरपुर के स्थानीय मुखिया द्वारा यह अफवाह फैलाया गया था कि मंसूरपुर गांव में एक महीने में कोरोना संक्रमण से 17 व्यक्ती की मौत हुई है। इस के पीछे एक ही मकसद रहा होगा,किसी विशेष व्यक्ति को बदनाम करने कि साजिश। इस खबर से स्यासी जगत में हलचल मच गया था।इसकी सच्चाई जानने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल वैशाली द्वारा एक टीम गठित कर राजद जिला अध्यक्ष वैधनाथ चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में कोरोना के नाम पर गलत अफवाह फैलाए जा रहे हैं। जिस कारण सही जांच के लिए एक कमीटी गठन की गई है जो विदुपुर प्रखंड के पंचायत चकसिकनदर कल्याणपुर ग्राम मंसुरपुर में जांच कमिटी पहुंचा है। वहां के उन तमाम लोगों से यह कमीटी मिलने का काम किया जो कि वहां के लोगों ने बताया कि चकसिकनदर कल्याणपुर ग्राम मंसुरपुर में सिर्फ दो से तीन आदमी कोरोना से मरे जब कि उसी पंचायत के एक दो व्यक्ति सस्ती लोकप्रियता पाने के कारण कुछ दिन पहले एक विडियो वायरल कर गलत अफवाह फैलाया था कि, मंसुरपुर में एक महिने में 17, लोगों कि मौत कोरोना से हुई जिसके कारण आज वहां कि जनता को चौक चौराहों पर कोई दुकानदार एक भी सामान देने से इंकार कर रहा है । जिसके कारण आज वहां के लोगों में काफी आक्रोश है

 कमिटी में युवा राजद प्रदेश सचिव राजीव रंजन , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रनवीर राम, राजद अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव फ़ैज़ खान , विदुपुर राजद पुर्व प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव , पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद शहबाजपुरी, महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. नसीम रब्बानी , महुआ राजद नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.