October 19, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

शुरकाही शरीफ़ मे दादा सरकार के मजार पर दो दिवसीय उर्स का शानदार आगाज

शुरकाही शरीफ़ मे दादा सरकार के मजार पर दो दिवसीय उर्स का शानदार आगाज

रिपोर्ट :शालू दिलशेर,

शुरकाही शरीफ़ मुजफ्फरपुर में शाह मोहम्मद तेग अली सालाना उर्स का आगाज़ सोमवार को धूम धाम से किया गया। मगरीब बाद उत्तर बिहार के शहंशाह मो तेगे अली के मजार पर कुल शरीफ़ के साथ दो दिवसीय उर्स का शानदार आगाज हुआ।उर्स के मौके पर हजारों लोगों ने दाता के मजार पर चादरपोशी कर सुख शांति, समृद्धि व अमन चैन की दुआएं मांगी। अहले सुबह मजार कमेटी की ओर से मजार पर संदलपोशी और गुलाब पोशी की गई। इसके बाद चादर पोशी देर तक चलता रहा। उर्स के लेकर मजार शरीफ पर कुरानख्वानी व फातेहाख्वानी देश के कोने कोने से आए अकीदतमंदों का तातां तेग अली के दरबार पर सजदा के लिए उमड़ता रहता है। बैंड बाजे के बीच जुलूस के साथ अकीदतमंदो का सैलाब दिन भर मजार परिसर में पहुंच रहा था। पूरा मजार परिसर दाता तेग अली के नारों से गूंज रहा था। वैशाली जिला, गोरौल प्रखंड, बकसमा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हासिम अंसारी ने बताया कि मजार पर उर्स गंगा जमुनी सद्भाव की मिसाल पेश करता है। हिंदू व मुसलमान दोनो यहां चादर पोशी के लिए आते है। मजार कमेटी की ओर से लंगर तकसीम का आयोजन किया भी जाता है। इसमें सैंकड़ों लोग शामिल होते है। इधर दामोदर पुर में भी उर्स में आने जानें वाले अकीदतमंदों के लिए लंगर तकसीम का आयोजन किया गया। वैशाली महुआ से मास्टर मोहम्मद दिलशेर, मास्टर मोहम्मद आशिक हसन,मोहम्मद मासूम,मोहम्मद मुश्तुफा अंसारी मोहम्मद हासिम अंसारी ने भी चादर पोशी कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.