लालगंज में एसयूसीआई की बैठक संपन्न, आंदोलन की रणनीति तय
लालगंज में एसयूसीआई की बैठक संपन्न, आंदोलन की रणनीति तय
लालगंज, वैशाली में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी की वैशाली जिला कमेटी की बैठक मानिकपुर पकड़ी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव ललित कुमार घोष ने की। बैठक में पार्टी सदस्यता नवीकरण, जन संगठनों के विस्तार और वर्तमान सरकार की नीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक में फार्मर रजिस्ट्री अभियान में वंशावली के आधार पर फार्मर रजिस्ट्री करने, पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने का अभियान चलाने, जंगली जानवरों से फसल क्षति रोकने के लिए इन जंगली जानवरों को मार कर दफनाने, राज्य के पुलिसकर्मियों में चोरी की आदत को सुधारने, प्रखंड – अंचल सहित सभी सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं को लेकर अश्लील बयान देने की निंदा बिहार विधानसभा से पारित कर सजा देने आदि की मांग सरकार एवं प्रशासन से की गई।
आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालयों पर चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन आदि शामिल हैं। बैठक में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य इंद्रदेव राय, डॉ राजेंद्र शर्मा, रविंद्र कुमार सिंघेश्वर भगत, शिक्षक रामनाथ राय, चंद्रशेखर प्रसाद, महेश पासवान, मोहम्मद रुस्तम आदि ने प्रमुखता से अपने-अपने विचार रखे।
