हसनपुर ओस्ती के मजदूर की सिलचर में असामयिक निधन।
हसनपुर ओस्ती के मजदूर की सिलचर में असामयिक निधन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली )प्रखंड अंतर्गत हसनपुर ओस्ती ग्राम निवासी दिलीप पासवान मजदूर का असम के सिलचर में असामयिक निधन हो गया। निधन के खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
बहुत ही गरीब परिवार के दिलीप पासवान पिता स्वर्गीय पवित्र पासवान, ग्राम हसनपुर ओस्ती निवासी अपने प्रदेश छोड़ शिलचर चिमनी पर ईंट भाटा में काम करते थे। 6 जनवरी को सिलचर में असामयिक निधन हो गया ।40 वर्षीय दिलीप पासवान के पांच छोटे छोटे बच्चे है। बहुत ही गरीब परिवार है। मृतक का शव एंबुलेंस से घर पहुंचा।
इस दुःख के घड़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच श्रीकांत पासवान सहित अन्य लोगों ने सांत्वना दी ।
