October 29, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

मुजफ्फरपुर पी०डब्‍लू०डी०संघ जिला स्तरीय वार्षिक आमसभा की बैठक की गई ,

1 min read

मुजफ्फरपुर पी०डब्‍लू०डी०संघ जिला स्तरीय वार्षिक आमसभा की बैठक की गई ,

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

मुजफ्फरपुर 29 अक्टूबर 2023 सुबह 11:30 बजे जिला के सभी 16 प्रखंड से दिव्यांगजन लगभग 125 से अधिक
जिला स्तरीय पी०डब्‍लू०डी०संघ के कार्यालय रामदयालु नगर , सुस्ता रेलवे गुमटी नंबर 8 के नजदीक स्थित रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में उपस्थित होकर
अपने – अपने पंचायत , प्रखंड क्षेत्र में हो रही समस्या को सामने रखने का काम किए
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि :-*
दिलीप कुमार कामत सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मुजफ्फरपुर
सह
सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पदाधिकारी
एवं
*विशिष्ट अतिथि :-* पूर्व
राज्य नि:शक्तता आयुक्त (बिहार सरकार)
सह
राष्ट्रीय दिव्यांगजन एक्टिविस्ट डॉ• शिवाजी कुमार
मुजफ्फरपुर पी०डब्‍लू०डी०संघ
जिला अध्यक्ष:-
श्री विश्वास राज , जिला सचिव :- श्री शांति मुकुल शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया एवं मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष :-
श्री पंकज ठाकुर द्वारा आए हुए सभी चीफ गेस्ट एवं पी०डब्‍लू०डी० संघ के प्रतिनिधिमंडल को स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम के सुचारू रूप से मंच संचालन के कार्य मुजफ्फरपुर पी०डब्‍लू०डी०संघ जिला कार्यक्रम समन्वयक
सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी :-
श्री लालू तुरहा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान लगभग मुजफ्फरपुर जिला के सभी 16 प्रखंड से दिव्यांगों के बातें सुनी गई समस्या का निदान भी की गई ।
प्रत्येक माह में मुजफ्फरपुर के
सभी प्रखंड स्तरीय प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में प्रत्येक माह में एक बार तथा पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल स्तरीय अनुमंडल के सभी पदाधिकारी के उपस्थिति में प्रत्येक तीन माह में एक बार एवं लोकल लेवल कमीटी जिला स्तरीय प्रत्येक तीन माह में एक बार माननीय श्रीमान जिला पदाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कमीटी के सदस्य के साथ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 अंतर्गत बैठक करने के लिए
मुख्य अतिथि महोदय से पूरी टीम के द्वारा अनुरोध किया गया साथ ही दिव्यांगजनों को किसी भी कार्यालय में किसी पदाधिकारी के पास अपना समस्या रखने हेतु कार्यालय में मिलने के लिए पदाधिकारी से पहुंचते हैं तो दिव्यांगजन को ज्यादा देर तक मिलने के लिए इंतजार नहीं करने दी जाए इस विषय पर ठोस आदेश पत्र जारी करने की आश्वासन मिला एवं राशन कार्ड , मोटर चालित गाड़ी , हेतु ढेर सारी दिव्यांगजन का समस्या निकलकर आई जिस पर जिला सहायक निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण के पदाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दी गई की आगे से इस तरह के समस्या नहीं होगी मेरा नजर आप सबके ऊपर हर समय बनी रहेगी आज कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत ही खुशी मिली कि मैं आप सबको कितना जल्दी से जल्दी कम समय में सेवा दे पाऊं ।
वहीं राष्ट्रीय दिव्यांगजन एक्टिविस्ट डॉक्टर शिवाजी कुमार द्वारा दिव्यांगजन के अधिकार एवं कानून पर प्रकाश डाली गई दिव्यांगजनो को पत्राचार करने के लिए सिखाई गई एवं एकत्रित संगठित होकर के समन्वय बनाकर के पदाधिकारी से कार्यालय में अपने विचार को बात को लिखित रूप में रखें शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी जोड़ दी गई सभी को मनरेगा कार्यालय से समन्वय बना करके रोजगार अपने गृह क्षेत्र में प्राप्त करने की जानकारी दी गई तमाम यह आमसभा की बैठक में विचार विमर्श सभी के साथ समन्वय बनाकर रहने पर जोड़ दी गई
कार्यक्रम में उपस्थित मुसहरी प्रखंड से सोनू कुमार एवं अभ्युदय शरण, मोतीपुर से राजेश कुमार , राजीव कुमार , शिक्षिका :- अनिता कुमारी , औराई प्रखंड से राजा बाबू सिंह, बांद्रा प्रखंड से शिव चंद्र शाह , कंचन कुमारी , विभा कुमारी , फूल जहां खातून , कांटी प्रखंड से मोहम्मद आफताब, बोचहां प्रखंड से राजेश कुमार राम , मुरौल प्रखंड से रोहित कुमार,
सकरा प्रखंड से मुजफ्फरपुर जिला महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी :- मीना देवी ,
मीनापुर से प्रेम कुमार इत्यादि सभी मुजफ्फरपुर के 16 प्रखंड से PWD प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.