May 7, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पातेपुर में तेजस्वी यादव ने मोबाइल से सभा को संबोधित करते हुए आलोक मेहता को जिताने की अपील की।

पातेपुर में तेजस्वी यादव ने मोबाइल से सभा को संबोधित करते हुए आलोक मेहता को जिताने की अपील की।

रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।

पातेपुर (वैशाली ) उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता के समर्थन में पातेपुर खेल मैदान में मोबाइल से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने संबोधित किया ।सभा की अध्यक्षता बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी, मंच संचालन अहमद अंसारी ने की। सभा में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री अशोक सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, 104वर्षीय वयोवृद्ध नेता महावीर पाल, पूर्व प्रमुख राज नारायण राय, पूर्व जिला परिषद् सीताराम राय, युवा राजद प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव, अनिल कुमार साधु, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय,युवा नेता अभिषेक चौधरी, मुखिया राम प्रवेश राय, मुखिया तारा पासवान, पूर्व मुखिया ललित राय, सहित दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया। महागठबंधन समर्थक हजारों की संख्या में भाषण सुनने के लिए हाई स्कूल के मैदान उपस्थित थे लेकिन तेजस्वी यादव के तबीयत खराब होने की वजह से सभा में नहीं पहुंच सके। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोबाइल से उपस्थित लोगों से बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों से क्षमा मांगते हुए दूसरे दिन आने का आश्वासन दिया ।सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग आलोक मेहता को अपने एक एक वोट देकर जिताने का काम करें। उन्होंने मोबाइल पर जनता को संदेश देते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने उजियारपुर के साथ साथ बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। केंद्र की जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। इस बार उजियारपुर से आलोक मेहता नही, तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17माह में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। अगर केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनती हैं तो एक करोड़ युवाओं को 15 अगस्त से नौकरी देने का काम करेंगे। रक्षा बंधन के दिन से गरीब बहनों को एक लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा कर चुका हूं कि अगर मैं सत्ता में आया 1400रुपए के गैस सिलेंडर 500में देंगे वहीं सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम करेंगे। उपस्थित समर्थकों ने तेजस्वी यादव एवं आलोक मेहता के समर्थन में नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.