November 30, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

तिरहुत छेत्र• के कमिश्नर ने सकरा थाना क्षेत्र के बेझा फार्म का किया औचक निरीक्षण।

तिरहुत छेत्र• के कमिश्नर ने सकरा थाना क्षेत्र के बेझा फार्म का किया औचक निरीक्षण।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

तिरहुत आयुक्त गोपाल मीणा गुरुवार को बेझा एफपीओ के बेझा फार्म की विभिन्न इकाई का औचक निरीक्षण कर फल, सब्जी एवं अन्य उत्पादों का जायजा लिया।

सबसे पहले उन्होंने पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट इकाई, मछली पालन, हंस पालन, सेव, अंजीर, नींबू, आम, अमरूद, ग्रीन एप्पल, केला, नाशपाती, कटहल, जामुन, सागवान, सब्जी की खेती, देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र से निर्मित उत्पाद धूपबत्ती, गमला, वर्मी कम्पोस्ट, उपला, दिया, गोबर पाउडर, अगरबत्ती, जीवामृत, घन जीवामृत, नेम प्लेट, मोमेंटो को बनाने की प्रक्रिया को जाना और समझा व गांव के स्तर से ऑनलाइन बिक्री के बारे में भी जानकारी ली।

बेझा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राम नंदन प्रसाद द्वारा की जा रही खेती में होने वाली समस्याओं और मुनाफों पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा ग्रामीण स्तर पर बेझा एफपीओ द्वारा बेझा फार्म में की जा रही जैविक खेती का यह बहुत अच्छा नमूना है। इनके द्वारा बेझा एफपीओ को विभागीय सहयोग का आश्वासन मिला।

मौके पर सकरा प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, पौधा संरक्षण राजेश कुमार, समन्वयक अजय कुमार, सलाहकार विवेक कुमार, प्रगतिशील किसान रौशन कुमार, विक्रम पाल, मनोज दास, शम्भू सरण एवं अन्य उपस्थित रहे।

*बेझा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय द्वारा जारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.