December 1, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

सास बहू सम्मलेन का हुआ आयोजन

सास बहू सम्मलेन का हुआ आयोजन

– जनसंख्या नियंत्रण के लिए अस्थाई साधनों पर मिली जानकारी

मुजफ्फरपुर। 1 दिसंबर
सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज (सी 3) संस्था के द्वारा चांदपरना पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 113 पर मुखिया हरिश्चंद्र सहनी की अध्यक्षता में सास बहू बेटी सम्मेलन का किया गया आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य सास के द्वारा बहू को परिवार नियोजन साधनों का उपयोग करने एवं जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग हेतु परिवार नियोजन अस्थाई साधनों का इस्तेमाल करने के प्रति जानकारी दी गई। इस बैठक में उपस्थित सी 3 संस्था के प्रखंड समन्वयक विनय भूषण ने सास बहू और बेटी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग एक साथ मिलकर जन जन लोगों में यह जागरूकता लानी होगी की दो बच्चे सबसे अच्छे, छोटा परिवार सुखी परिवार इन बातों को ध्यान में रखते हुए एएनएम विभा कुमारी ने परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे छाया, मालाएन, निरोध ईजीपील इत्यादि साधनों का इस्तेमाल करें और एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच का अंतराल कम से कम 3 से 4 वर्ष का रखें और परिवार नियोजन के अस्थाई को साधनों को अपनाकर जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करें साथ ही बारे में इस बैठक में उपस्थित सी 3 संस्था के विनय भूषण गुंजा कुमारी सेविका सीमा कुमारी आशा ललिता देवी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.