December 4, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

‘ विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर मे ‘ स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार” नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।

1 min read

‘ विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर मे ‘ स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार” नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।

रिपोर्ट :नसीम राबवानी, वैशाली बिहार
जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा के आदेशानुसार एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी,सारण के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला ,सोनपुर में सरकार की विभिन्न जल कल्याणकारी योजनाएं शराबबंदी कानून डायल नंबर 112, मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम, सतत जीविकोपार्जन योजना, कन्या उत्थान योजना, लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ,जल जीवन हरियाली अभियान ,साइबर अपराध एवं अन्य योजनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा किया गया । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सारण ,छपरा के प्रदर्शनी स्थल एवं मेला क्षेत्र के अन्य स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों पर गीत- संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाया। संस्था के दलनायक विजय कुमार गुप्ता ने नाटक के माध्यम से बताया कि हमारे समाज में बाल- विवाह एवं दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है। जिसे दूर करने के लिए हर व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है । कलाकारों द्वारा यह भी बताया गया कि जब तक लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाए तब तक शादी करना कानूनन अपराध है ।साथ ही दहेज लेना और देना पाप है । हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम वैसे किसी भी शादी- समारोह में शामिल नहीं होंगे जहां दहेज लिया गया हो और बाल विवाह हो रहा हो। जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम पर बल दिया गया और यह बताया गया कि हम किसी भी शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप एक वृक्ष प्रदान करेंगे साथ ही एक वृक्ष लगाएंगे। इसके साथ ही मध निषेध के लिए बताया गया कि हम सभी शराब नहीं पियेंगे और दूसरे को नहीं पीने के लिए प्रेरित करेंगे । शराब पीने से परिवार व समाज बर्बाद हो जाता है।शराब के व्यापार को छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने की जरूरत है। शराबबंदी कानून के अंतर्गत शिकायत मिलने पर 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, लड़कियों के लिए कन्या उत्थान योजना, वृद्धों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना, लोक शिकायत निवारण कानून एवं साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।यह नाटक लोगों के ऊपर व्यापक असर छोड़ रहा है ,जो सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सार्थक साबित होगा। नाटक में विजय कुमार गुप्ता, रामाकांत भगत ,शंभू राय, संतोष कुमार राय, अनुष्का कुमारी, भजन भगत ,शोभा कुमारी, साक्षी,धर्मेंद्र कुमार एवं शकुंतला देवी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.