February 13, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

राष्ट्रटीये युवा संसद के पांचवे संस्करण का आयोजन।

1 min read

राष्ट्रटीये युवा संसद के पांचवे संस्करण का आयोजन।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार

*युवा संसद कार्यक्रम 2024 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Young Voices : Engage and Empower for Nation’s Transformation के थीम पर राष्ट्रीय युवा संसद के पांचवे संस्करण का आयोजन वर्चुअल प्रतियोगिता के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 15 फरवरी 2024 को किया जायेगा, जिसमें 18-25 वर्ष आयुवर्ग के आवेदक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए Imbharat portal के माध्यम से 14 फरवरी 2024 अपराह्न 12ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण आवेदन को जिला युवा अधिकारी/क्षेत्रीय निदेशक, एन.एस.एस./कार्यक्रम अधिकार, एन.एस.एस. द्वारा सत्यापित कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के साथ जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ एवं आवासीय प्रमाण-पत्र समर्पित करना होगा। पंजीकरण प्रपत्र डाउनलोड करने हेतु https://rb.gy/srnnru लिंक पर क्लिक करें। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी हेतु 0621-2950195/7979947210 पर सम्पर्क किया जा सकता है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.