February 13, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

सक्षमता परीक्षा एवं अन्य नए कानून के विरुद्ध शिक्षकों का राजभवन मार्च ।

सक्षमता परीक्षा एवं अन्य नए कानून के विरुद्ध शिक्षकों का राजभवन मार्च ।

18 वर्षों से परीक्षा दे रहे हैं , बिना परीक्षा राज कर्मी दर्जा दे और विभागीय फरमान वापस ले / शिक्षक संघ

के के पाठक मुर्दा बाद, मांग हमारी पुरी करो के नारों से गूंजा उठा पटना

नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली बिहार राज्य के लगभग 400000 चार लाख नियोजित शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहनें सरकार के एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के० के० पाठक द्वारा नए कानून लागू कर ने के साथ विभाग के नए फ़रमान से समय का मांसिक प्रतारणा से , कार्य से निस्कासित एवं अन्य ऐसे कई नए कानून से तंग आकर सामूहिक रूप से पटना राजधानी में गर्दनीबग से राजभवन के सामने शिक्षक एकता के बैनर तले फोलोर टेस्ट कर शक्ति प्रदर्शन किया और के के पाठक हाय हाय के पाठक को बर्खास्त करो, नई सरकार बिना परीक्षा राज कर्मी का दर्जा दो के नारों से गुंज उठा पटना का राजभवन इस आंदोलन कारी के जिला वैशाली शिक्षक आंदोलन इकाई के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा एवं महुआ वैशाली इकाई के अध्यक्ष अशर्फी दास उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार , मोतीलाल कुमार एवं सचिव अरुण कुमार , कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार मिडिया प्रभारी मोहम्मद दिलशेर और राजेश कुमार , विपिन कुमार , सुनील कुमार एवं संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सुमन , अवधेश कुमार , देवेन्द्र प्रसाद सिंह , मोहम्मद सलाह उद्दीन , संयोजक रविन्द्र प्रसाद सिंह साथ ही इस आर पार की लड़ाई में महिला शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति बढ़ चढ़कर दिखाई जिन में पुष्पा कुमारी , सुशीला कुमारी , सोगरा क़मर , किरण कुमारी , अनिता कुमारी , रंजू कुमारी , राबिया खातून , पुनम कुमारी , सोनिया गांधी , कविता कुमारी मिलन कुमारी , सुशीला गुप्ता , सुशीला रानी , सुमन कुमारी , विधुतमा सिंह , उमर अंसारी , मोहम्मद चांद , मोहम्मद आशिक , मोहम्मद मकसूद , शकील अंसारी , जैनुद्दीन अंसारी , के अलावा चेहरा कलां प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल उपाध्यक्ष संजय सिंह , मिडिया प्रभारी एजाज अहमद आदिल, अमीरुल हक , ने सामूहिक रूप से कहा कि राजभवन मार्च शिक्षक एवं शिक्षिका बहनों के लिए है हम 18 वर्षों से सरकार के आदेशानुसार परीक्षा एवं दक्षता देते आ रहे हैं हमारी मांग सरकार से है बगैर परीक्षा के और विभागीय फरमान के विरुद्ध है पागल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को हटाने की मांग करते हैं समय का संसोधन की मांग करते हैं ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग करते हैं बगैर परीक्षा के राज कर्मी दर्जा की मांग करते हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.