March 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार ग्राम रक्षा दल के आह्वान पर मधुबनी के पवित्र भूमि टाउन क्लब के मैदान में बैठक संपन्न हुई l

1 min read

बिहार ग्राम रक्षा दल के आह्वान पर मधुबनी के पवित्र भूमि टाउन क्लब के मैदान में बैठक संपन्न हुई l

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, बिहार 

बिहार ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के आह्वान पर मधुबनी के पवित्र भूमि टाउन क्लब के मैदान में दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत जी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई l
बैठक की अध्यक्षता करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राऊत ने कहा है कि 23 फरवरी को पटना में भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार पर ग्राम ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से दिए जा रहे हैं धरनार्थियों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कतई उचित नहीं है,क्योंकि ग्राम रक्षा दल के नौजवान बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा जी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों की ओर ध्यान को आकृष्ट करना चाह रहे थे,उसी क्रम में भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार पर ग्राम रक्षा दल के नौजवानों का जमावड़ा होने लगा,भीड़ को देखते हुए प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर मांग पत्र ले लेना चाहिए,
लेकिन श्री राऊत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के बजाय लाठी चार्ज करना लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जब विपक्ष के नेता थे तब ग्राम रक्षा दल के नौजवानों की कल्याण की बात किए थे l सत्ता में आते ही सब कुछ भूल गए l
वैसे सूबे बिहार क़े नौजवान ग्राम रक्षा दल गठन से लेकर अभी तक पक्ष एवं विपक्ष के राजनेताओं एवं पार्टियों के द्वारा मजाक के पात्र ही बनते आ रहे हैं, ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कोई भी राजनेता एवं पार्टियों संज्ञान लेने को तैयार नहीं है, दस लाख बेरोजगारों को भी नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी यादव भी ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कल्याण नहीं कर सके जो बहुत ही दुखद एवं निंदनीय बात है l
दल के प्रदेश महामंत्री श्री विजय कुमार साह ने कहा है कि पटना में के सामने ग्राम रक्षा दल के नौजवानों पर हुए लाठी चार्ज को कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं l
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता से पहले यदि ग्राम रक्षा दल का कल्याण नहीं हुआ तो सरकार, एवं विपक्ष का विरोध ही नहीं बल्कि लोकसभा के चुनाव में अपना उम्मीदवार भी खड़ा करेंगे,जिसकी सारी जवाबदेही सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के राजनेताओं की होंगी l
इस विचार को बैठक में उपस्थित सभी ग्राम रक्षा दल के नौजवानों ने ध्वनि मत से ताली बजाकर समर्थन किया l
साथ ही झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत जी को अपना उम्मीदवार भी घोषित किया, ग्राम रक्षा दल का कल्याण करें या लोकसभा चुनाव में पक्षी या विपक्ष विरोध के लिए तैयार रहे, इस बैठक में,गुप्ता राजाबाबू, अनिल पासवान, देवेंद्र कुमार मुकेश कुमार गुप्ता, लाल बाबू यादव, सुमन महतो, हरिनाथ पासवान, मो0परवेज आलम,पूनम देवी,मोहम्मद शौकत अली, पार्वती देवी, मनीषा देवी समसुल जमा, मोहम्मद हारुन, तेजी लाल यादव, हृदय साफी, राम सोगारथ यादव, संजय कुमार साह चंदन रजक अब्दुल खैर लीलाधर यादव, सैकड़ो की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवान उपस्थित हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

चमकी से मासूम की मौत पर पीड़ित के घर पहुंची मेडिकल टीम महुआ। रेणु सिंह चमकी बुखार से एक मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई और मेडिकल टीम शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायाजा लिया। टीम द्वारा पीड़ित परिजन से बच्चे के बारे में विभिन्न जानकारियां हासिल कर उसे विभाग को भेजा। घटना महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 छतवारा चकशेख निजाम की है। उक्त गांव निवासी योगेन्द्र राम की पोती और मनीष राम की पुत्री डेढ़ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी को बीते 25 अप्रैल को चमकी की लक्षण आई थी। इस बीच घर के लोग उसे इलाज के लिए महुआ के एक निजी बच्चा अस्पताल में ले गए जहां से उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बच्ची को परिजन उसी दिन सदर अस्पताल ले गए। जहां से शाम में उसे चमकी के लक्षण को देखते हुए सदर अस्पताल द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 12 घंटे इलाज के बाद 26 अप्रैल की भोर में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इधर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा बच्ची की मौत चमकी से होना बताए जाने के एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और मेडिकल टीम में शामिल महुआ पीएचसी के डॉ अमर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, बीसीएम आफताब आलम के साथ महुआ नप के सभापति नवीन चंद्र भारती, वसीम आलम, आशा कर्मी शर्मिला आदि पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों से विभिन्न जानकारियां हासिल की। चमकी से मौत का महुआ क्षेत्र में यह पहला केस माना जा रहा है। मनीष की पहली बच्ची थी लक्ष्मी: मृतिका डेढ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी अपने पिता मनीष राम की पहली संतान थी। मनीष राम फेरी में ब्रेड, चाकलेट आदि बेचकर घर परिवार चलाते हैं। वही दादा योगेंद्र राम मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची को बुखार के साथ चमकी के लक्षण आई थी। जिसे वह हल्के में लिए और इलाज के लिए महुआ के एक बच्चा अस्पताल में ले गए। जहां से उसे स्थिति गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया गया था। यह भी बताया जा रहा है कि बच्ची को विभिन्न टीका के साथ जेई का टीका भी बीते 22 मार्च कोई लगाया गया था। टीम ने माना बच्ची कुपोषित और कमजोर थी: मेडिकल टीम द्वारा बताया गया कि बच्ची कुपोषित और कमजोर थी। जिसे अनुमंडल अस्पताल में चल रहे एनआरसी में रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की मौत का कारण एनएमसीएच द्वारा चमकी के लक्षण बताए गए हैं। इधर चमकी से बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन सजग होते हुए उक्त बस्ती में ओआरएस का वितरण कराकर बीमारी के लक्षण और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.