April 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक से कुशहर खास तक रैली निकालकर मतदाताओं को वोट करने के लिए की अपील

1 min read

महुआ के मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक से कुशहर खास तक रैली निकालकर मतदाताओं को वोट करने के लिए की अपील
महुआ। रेणु सिंह
मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ चढकर वोटिंग करने के लिए शनिवार को यहां मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न संगठन से जुड़ी महिलाओं ने घर-घर घूम कर वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया।
यह जागरूकता अभियान समसपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खीराचक से शुरू होकर कुशहर खास पहुंचा। जहां रास्ते में जीविका व आंगनबाड़ी सेविका और आशा कर्मी ने घर-घर जाकर वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया। यह जागरूकता अभियान बीडीओ संजीत कुमार के निर्देशन और सेक्टर मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार, अशोक कुमार तथा सेक्टर पुलिस पदाधिकारी श्यामलाल मरांडे के अगुवाई में के अगुवाई में चलाया गया। जिसमें जीविका की राखी कुमारी, जागेश्वरी देवी, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, पुष्पा, सुधा, अनितांजलि कुमारी, सुनीता कुमारी, रिंकू कुमारी, पंचायत सचिव रामनरेश प्रसाद आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अभियान में विभिन्न संगठनों जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कर्मी से जुड़ी महिलाओं विभिन्न स्लोगन पर नारे लगा रही थी। पहले मतदान फिर जलपान। ना नशे से ना रुपए से राष्ट्र की किस्मत बदलेगी अच्छी सरकार से आदि नारे लगाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील कर रहे थी। अभियान हर घर में एक-एक वोट से मिलकर उन्हें वोटिंग करने और अन्य वोटरों को भी वोटिंग करने के लिए उत्साहित करने को कह रही थी। मालूम हो कि जिला प्रशासन के निर्देश पर यहां वोटरों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.