April 16, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

चांदपुरा सलखन्नी में अष्टयाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश शोभायात्रा ।

चांदपुरा सलखन्नी में अष्टयाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश शोभायात्रा ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली !महुआ ,प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय ,चांदपुरा नवीन के पास अष्टयाम यज्ञ का आयोजन रामनवमी के शुभ अवसर पर किया जा रहा है। यह अष्टयाम यज्ञ 24 घंटे के लिए ” हरे कृष्णा हरे राम ,गौरी शंकर सीताराम” महामंत्र से गूंजायमान होगा। अष्टयाम यज्ञ से पूर्व यहां के नर नारियों द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।कलश यात्रा का नेतृत्व चंद्रदेव राय, रामसागर सिंह, जदयू नेता उमेश कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पप्पू कुमार चौधरी ,डॉ.संजय राय, डॉ. अशोक राय, गणेशी राय ,शंभू कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, राज किशोर सिंह ,विद्यानंद सिंह, विपिन सिंह ,पंकज सिंह ,किशोरी राय ,विकास कुमार राय, संतोष कुमार ,बिट्टू सिंह सहित अन्य शामिल थे।कलश यात्रा पंचायत भवन परिसर में स्थित राम जानकी मंदिर से जहां पर पहलेजा से लाए गए पवित्र गंगाजल को पंडित दीपक झा के मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान इं० कैलाश कुमार राय एवं गीता देवी ने संकल्प लिया। तत्पश्चात हजारों की संख्या में कलश यात्रियों के कलश में गंगाजल भर कर गाजे बाजे के साथ जहांगीरपुर सलखन्नी ,गौसपुर ,बरहर चौक, समसपुरा ,सुपौल होते हुए चांदपुरा यज्ञ स्थल पर पहुंची। वहां पर पूरे विधि विधान के साथ कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। अष्टयाम यज्ञ रामनवमी के शुभ अवसर पर बुधवार के पूर्वाहन में आरंभ होगी, जो बृहस्पतिवार के पूर्णाहुति होकर समाप्त होगी। शाम में नगर भ्रमण एवं रात्रि में भोजपुरी लोक गायक रामाशंकर यादव द्वारा विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है।इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। इसमें सक्रिय भूमिका निभाने वाले में पप्पू कुमार, मनीष कुमार, कैलाश राय ,रामप्रवेश राय, रोशन कुमार, रजनीश कुमार कारू, मनीष सिंह ,लालदेव पासवान, जितेंद्र राय ,सुनील सिंह ,सुधीर सिंह ,सुमन कुमार, देवेंद्र मांझी, दौलत मांझी ,अनिल मांझी, विकास राय, वीर चंद्र राय भगत जी, विक्रम ,संतोष, चंदन, मुकेश सहित अन्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.