April 28, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पारा 42 पार, लेकिन नहीं मानेंगे हार , जायेगा वीटीआर 70 पार

1 min read

पारा 42 पार, लेकिन नहीं मानेंगे हार ,
जायेगा वीटीआर 70 पार

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

भीषण गर्मी के बावजूद रविवार को दिन भर चला डीएम-एसपी का गहन क्षेत्र भ्रम
चुनाव तैयारी एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जंदाहा, पातेपुर, महुआ और चेहरकलां प्रखंड में गहन समीक्षा बैठक

6 और 7 मई को सभी मतदान केन्द्रों पर लगेगी महाचुनावी पाठशाला

लापरवाह पदाधिकारियों की खैर नहीं : डीएम

कार्य में लापरवाह पदाधिकारिओं-कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

हाजीपुर रविवार को पारा 42 पार रहा, लेकिन वैशाली जिला का वीटीआर 70 पार ले जाने के लिए कृत्संकल्पित जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय दिन भर गहन क्षेत्र भ्रमण करते रहे। उन्होंने चुनाव तैयारी एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जंदाहा, पातेपुर, महुआ और चेहराकलां प्रखंड में गहन समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी बीएलओ , सभी सुप्रीवाइजरी पदाधिकारी, सभी जीविका कर्मी, विकास मित्र आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार और चौकीदार मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि 6 और 7 मई को सभी मतदान केंद्रों पर महा चुनावी पाठशाला लगेगी और उस दिन सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्रों पर बुलाकर उन्हें वोट के प्रति जागरूक किया जाए। उन्हें यह भी बताया जाए कि इस बार मतदान केंद्रों पर पानी, ओआरएस घोल, धूप से बचने के लिए शेड तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ अपने साथ टैग किए गए कर्मी के साथ प्रत्येक वोटर को वोटर पर्ची समय पर उपलब्ध करा दें। इसकी जांच रैंडम्ली कराई जाएगी। यदि जांच में पाया जाएगा की किसी मतदाता को निर्धारित समय तक मतदान पर्ची नहीं मिली है, तो संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्य में संतोषजनक परिणाम नहीं देने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही या उदासीनता कतई बर्दाश्त ने की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी एकीकृत प्रयास कर इस बार वैशाली जिला में मतदान प्रतिशत को 70% से ऊपर ले जाएं, तभी माना जाएगा कि उनके द्वारा सार्थक प्रयास किया किया गया है। बेहतर करने वाले ऑफिसर्स और स्टॉफ पुरस्कृत किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.