तिरहुत स्नातक उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न ,लगभग 50% मतदान होने की खबर
1 min readतिरहुत स्नातक उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न ,लगभग 50% मतदान होने की खबर। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर( वैशाली) वैशाली, मुजफ्फरपुर ,सीतामढ़ी, शिवहर चार जिलों को मिलाकर तिरहुत स्नातक उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बताते चले की इसी वर्ष लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे देवेश चंद्र ठाकुर के संसद सदस्य चुने जाने के बाद सीट खाली हो गई थी ,जिसे पूरा करने के लिए उपचुनाव कराई गई ।इस उपचुनाव में कल 18 उम्मीदवार ने अपना-अपना भाग्य आजमाया। जिसमें कई गठबंधन तथा स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में डटे रहे ।इस चुनाव में सीतामढ़ी से कुल 43 000, शिवहर से 6641 ,मुजफ्फरपुर से 67547 तथा वैशाली से 376 40 मतदाताओं ने कुल 18 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय किया। मतदान के लिए 189 मतदान केंद्र बनाए गए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तक वैशाली में 49.62%, सीतामढ़ी में 49.45 प्रतिशत, शिवहर में 55.55% वही मुजफ्फरपुर में 41.57% मतदान होने की खबर थी ।कुल मिलाकर 48.38% मतदान की होने की बताई जा रही है। इसके लिए सभी मतदान केदो पर प्रशासनिक रूप से चूस-दुरुस्त व्यवस्था बनाई गई थी। जिससे मतदाताओं को कहीं भी कोई दिक्कत ना हो। मतदान के बाद शाम से मतदाताओं में हार जीत के कयास लगना शुरू हो गया है ,जो की 9 दिसंबर की गिनती के बाद ही पता चल सकेगा की तिरहुत के जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना।