अवैध निर्माण के विरुद्ध बन रहा जन आंदोलन।रिपोर्ट नसीम रब्बानी
संगठन ने कहा 24 सूत्रीय ज्ञापन पर कार्यवाही न होने तक जारी रहेगा क्रमिक धरना।
धरना के तीसरे दिन, अपर आयुक्त ने लिया ज्ञापन।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा चलाए जा रहे क्रमिक धरना प्रदर्शन के दौरान आज तीसरे दिन भी संघर्ष जारी रखा। विडम्बना यह है कि आरोपी विभाग के अध्यक्ष मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान दो दिनों तक ज्ञापन लेने के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करते हुए अधिकारियों ने घोर उपेक्षा एवं उदासीनता व्यक्त की। इस धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन गुरुवार को अपर आयुक्त ने ज्ञापन लिया मगर इस दौरान कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किया। संगठन द्वारा अधिकारिक तौर पर ज्ञापन सौपते हुए संज्ञान में दिया कि कार्यवाही पूरी न होने तक क्रमिक धरना जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपते वक्त उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि नगर के मुख्य मार्ग पर बगैर पार्किंग व स्वीकृत मानचित्र के अवैध निर्मित व्यावसायिक भवनों अतिक्रमण किए जाने के परिणाम स्वरुप पार्किंग के अभाव में जाम व अप्रिय घटना का माहौल बना रहता है जिसके परिणाम स्वरुप आम जनता व बीमार जनता व तीमारदार ट्रैफिक पुलिस के दण्डात्मक कार्यवाही के शिकार बनते है और विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट लोकसेवक और अवैध निर्माणकर्ता बगैर किसी दण्ड के अवैध निर्माण व संचालन को अंजाम देते रहते हैं। जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ संगठन के आई सेल उ.प्र. के प्रभारी अमरजीत यादव ने कहा कि जीडीए के भ्रष्ट लोकसेवकों को सबक सिखाने के लिए संगठन द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरुकता पैदा करते हुए प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है, और इसके लिए संगठन सड़कों पर उतरकर इंकलाब करने के लिए कटिबद्ध है साथ ही चिंतन का विषय है कि सीएम सिटी में बगैर पार्किंग व स्वीकृत मानचित्र के अवैध निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन और शासन की अब तक कि खामोशी क्यों हैं? आज इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के संरक्षक डा. पीएन भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी दिवारी बार गोरखपुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर राजेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कार्यकर्ता विरेन्द्र वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, महानगर अघ्यक्ष संतोष गुप्ता, कुशीनगर के कार्यकर्ता गोकुल गुप्ता, सूर्यदेव यादव, अमर सिंह, दीपू सिंह, सतीश कुश्वाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, अमर सिंह, सूर्यदेव, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संजय गुप्ता, राजकुमार यादव, और जय बहादुर इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।