निगम क्षेत्र में स्कूली ऑटो के परिचालन से सुरक्षा मानकों का उल्लंघन नहीं : मोहम्मद इश्तेयाक ।
मुजफ्फरपुर :RTE &RTI एक्टिविस्ट फोरम, बिहार के संयोजक मोहम्मद इश्तेयाक के नेतृत्व में स्कूली ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों का शिष्टमंडल , स्कूली ऑटो के परिचालन पर बिहार सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में , जिलाधिकारी श्री सुब्रत सेन से मुलाकात कर एवं जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय में अपनी बातों एवं मांगों को तर्कसंगत सुझावों के साथ बिंदुवार रखा । जिलाधिकारी श्री सुब्रत सेन से वार्ता के क्रम में RTE &RTI एक्टिविस्ट फोरम के संयोजक मोहम्मद इश्तेयाक ने माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी एवं परिवहन सचिव सह सदस्य सचिव बिहार सड़क सुरक्षा परिषद श्री संजय कुमार अग्रवाल को प्रेषित किए गए कल शाम के ज्ञापन प्रतिलिपि से अवगत कराया। मोहम्मद इश्तेयाक ने ज्ञापन में उठाए गए सवाल एवं बिंदुओं पर तरसंगत चर्चा किया । जिस पटना के बिहटा हाइवे पर स्कूली बच्चों के ऑटो दुर्घटना के बाद सुरक्षा मानकों का बहाना बना कर माननीय बिहार सरकार परिवहन विभाग द्वारा पूरे राज्य में स्कूली बच्चों के ऑटो पर प्रतिबंध लगाया गया है जो तरसंगत एवं व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता। जिला अधिकारी महोदय से मोहम्मद इश्तेयक द्वारा आग्रह किया गया कि इस पत्र के सुझावों एवं सवालों के हवाले से विभाग को पहुंचने का कष्ट करें । आग्रह किया गया कि जब तक विभाग द्वारा इस समस्या के निवारण हेतु कोई ठोस पहल एवं पुनर्विचार उपरांत, वर्तमान निर्देशों को संशोधित कर प्रतिबंध पर नया अधिसूचना जारी नहीं होता है तब तक नगर निगम क्षेत्रों में स्कूली ऑटो/ ई रिक्शा का परिचालन बहाल रहने दिया जाए । मोहम्मद इश्तेयाक ने आग्रह करते हुए कहा कि अभिभावक हित एवं ऑटो चालकों के जीविका हित में में फिलहाल जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश को स्थगित रखा जाए । पुनः कोई विभाग का आदेश आता है तो इसपर विचार किया जा सकता है । जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आपलोग परिवहन मंत्री एवं विभाग को ज्ञापन भेज ही चुके है , तो मै इसे पटना फॉरवर्ड कर देता हूं । ये आदेश जिला स्तर से नहीं निकाला गया है, हमलोग ने विभागीय आदेश का अनुपालन किया है । वार्ता में मोहम्मद इश्तेयाक सहित ऑटो चालकों में कुंदन कुमार, दीपक महतो , लक्ष्मण भगत ,कौशल कुमार, मोहम्मद हसीन एवं सूरज कुमार मौजूद थे । उधर जिला परिवहन पदाधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर जिला परिवहन कार्यालय में मोहम्मद इश्तेयाक द्वारा पटना विभाग को प्रेषण हेतु प्रतिलिपि रिसीव कराया गया ।
मोहम्मद इश्तेयाक संयोजक , RTE &RTI एक्टिविस्ट फोरम बिहार। M 6209100540.