पंचायत उपचुनाव में सरपंच पद के लिए बिनोद कुमार चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
1 min read
पंचायत उपचुनाव में सरपंच पद के लिए बिनोद कुमार चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
रिपोर्ट आफताब आलम (डब्लू)
महुआ (वैशाली) त्रिस्तरीय पंचायती राज में रिक्त सरपंच पद के उपचुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओसती ग्राम कचहरी पद के लिए सरपंच के उम्मीदवार के रूप में समाज सेवी बिनोद कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज कराया ।
नामांकन दाखिल करने के बाद सरपंच उम्मीदवार बिनोद कुमार चौधरी ने कहा कि सरपंच का पद समाज में व्याप्त छोटे-बड़े मामलों के निष्पक्ष निपटारा करने के लिए होता है ,मुझे जनता का आशीर्वाद मिला और मुझे इस पद पर आने का अवसर प्राप्त हुआ तो मैं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश मामलों को ग्राम कचहरी में निबटारा करा दूंगा। उन्हें ऊपर के न्यायालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।
इन्होने कहा की हसनपुर ओस्ती की जनता का अटूट प्रेम, सहयोग और विश्वास मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है, और इसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी आपका समर्थन और आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा।मैं संकल्प लेता हूँ कि आपके विश्वास को अक्षुण्ण रखते हुए, हमारी पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए मैं पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करूँगा। मेरा उद्देश्य है कि हम सब मिलकर हसनपुर ओस्ती को न्याय, समानता और समृद्धि के पथ पर अग्रसर करें।आपके सहयोग से हम अपनी पंचायत को एक नई दिशा और ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। आइए, एकजुट होकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें।आपका आभार और विश्वास मेरी सबसे बड़ी शक्ति है।