जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन।

जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) बिहार सरकार की पहल से महुआ अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों मे राजस्व महाअभियान शिविर लगाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में प्रखण्ड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा ,राजस्व कर्मी उमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पारस मणि,प्रियांशु चौधरी , प्रकाश कुमार,चार डाटा ऑपरेटर सहित बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं लाभुक उपस्थित थे। शिविर में जमीन के रिकॉर्ड अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार की प्रकिया पूर्ण की गई।शिविर स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही,सभी को अपने कागजात ठीक कराने की होड़ लगी हुई थी। इस मौके पर अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर में आम आदमी को सहूलियत हो ,उन्हें अंचल का चक्कर लगाना न पड़े , काम घर बैठे हो ,यह सरकार की मंशा है ।