September 11, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ विधानसभा में जद यू नेता मुन्ना अंसारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

1 min read

महुआ विधानसभा में जद यू नेता मुन्ना अंसारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार

 

महुआ (वैशाली)विधानसभा क्षेत्र में चुनाव नजदीक आते ही सियासी तापमान बढ़ने लगा है। जदयू के वरिष्ठ नेता मुन्ना अंसारी ने चुनावी शंखनाद करते हुए पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है। बुधवार को वे विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों जिसमें समसपुरा,,बस्ती सरसीकन, रसूलपुर फतह , करहटीया में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अंसारी ने जनसंवाद व चौपालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क से लेकर रोज़गार तक हर क्षेत्र में ठोस काम किया है।
जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने अंसारी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने कहा कि वे क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं और हर सुख-दुख में साथ खड़े मिलते हैं, यही वजह है कि जनता उन्हें अपना सच्चा प्रतिनिधि मानती है।
गौरतलब है कि मुन्ना अंसारी लंबे समय से जदयू संगठन से जुड़े हुए हैं और महुआ विधानसभा क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि उनकी दावेदारी इस बार चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकती है और यह प्रतिद्वंद्वियों के लिए सीधी चुनौती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.