मध्यस्थता अभियान को लेकर बैठकों का दौर तेज
मध्यस्थता अभियान को लेकर बैठकों का दौर तेज
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, बिहार
हाजीपुर: व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली की अध्यक्षता में पीयूष कमल दिक्षित अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग वैशाली और जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सर्वेश्वर कुमार मिश्रा सह प्रभारी कोर्डिनेटर मध्यस्थता केन्द्र के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने एवं मध्यस्थता के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद वादों को अधिक से अधिक निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया की 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान में अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का मध्यस्थता के माध्यम से निष्पादन किया जाएगा, सभी न्यायिक पदाधिकारीगण से अनुरोध किया गया कि वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, वाणिज्यिक विवाद, चेक बाउंस, सेवा संबंधी मामले, आपराधिक संज्ञेय वाद, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, संपत्ति विभाजन, निष्कासन, भूमि
अधिग्रहण आदि जैसे वादें को मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से निस्तारण हेतु पूर्ण सहयोग करें। बैठक में न्यायिक पदाधिकारीगण गौरव कमल, उमेश प्रसाद , आदित्य पांडेय, राजीव रंजन सिंह, अभिषेक कुणाल, सर्वेश कुमार मिश्रा, रंजन कुमार सिंह आदि मौजूद थे। कोऑर्डिनेटर मेडिएशन सेंटर हाजीपुर वैशाली द्वारा वैशाली जिले के विद्वान अधिवक्तागण एवं आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से वादों सुलह त्वरित एवं निः शुल्क समझौता करने में सहयोग प्रदान करें।
