एसडीएच महुआ में ‘डीफ़िकल्ट कन्वर्सेशन’ पर सफल पीएलसी सत्र आयोजित
1 min read
एसडीएच महुआ में ‘डीफ़िकल्ट कन्वर्सेशन’ पर सफल पीएलसी सत्र आयोजित
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, बिहार
वैशाली। मंगलवार को एसडीएच महुआ में पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन एवं टीम बिल्डिंग के अंतर्गत “‘डीफ़िकल्ट कन्वर्सेशन” विषय पर पीएलसी सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को यह समझाना था कि टीम में एक-दूसरे का सहयोग कैसे किया जाए, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संवाद को प्रभावी तरीके से कैसे संभाला जाए, तथा कठिन परिस्थितियों का समाधान शांत, संवेदनशील और पेशेवर तरीके से कैसे किया जाए।
सत्र में उपस्थित डीएस डॉ. मनोज रंजन, मैनेजर श्री तनवीर, डॉ. विनिता (स्पेशलिस्ट – गायनेकोलॉजी) के साथ-साथ मेडिकल ऑफिसर्स, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, बीएम एंड ई तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
पिरामल स्वास्थ्य की ओर से डिस्ट्रिक्ट लीड अभिषेक दुबे तथा गांधी फेलोज अभय, अक्षिता और नाना साहब की उपस्थिति ने सत्र की गुणवत्ता और सीखने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया।
इस पीएलसी के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल कठिन बातचीत को सहज और समाधान-उन्मुख बनाने की कला सीखी, बल्कि टीम भावना, सहानुभूति, प्रभावी संचार और पेशेवर आचरण को भी मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक अनुभवों के साझा करने और भविष्य में बेहतर टीम समन्वय के संकल्प के साथ हुआ।
