विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय से टैग करने के विरोध में छात्रों ने काटा बवाल, महुआ–ताजपुर मुख्य मार्ग चार घंटे रही जाम।
1 min read
विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय से टैग करने के विरोध मेंछात्रों ने काटा बवाल, महुआ–ताजपुर मुख्य मार्ग चार घंटे रही जाम।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली)।प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकुंदपुर सिंघाड़ा को पीएम श्री उच्च विद्यालय, सिंघाड़ा में टैग किए जाने के विरोध में सोमवार को छात्रों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने महुआ–ताजपुर मुख्य मार्ग को कुशहर के समीप जाम कर जमकर नारेबाज़ी की।
छात्रों ने शिक्षा मंत्री और सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट कहा कि हमारा विद्यालय वापस किया जाए, वरना आंदोलन जारी रहेगा। चार घंटे सड़क जाम के कारण मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना पाकर महुआ अंचल अधिकारी मणि कुमार वर्मा, महुआ थाने की पुलिस टीम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौके पर पहुँचे। काफ़ी समझाने-बुझाने और आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने जाम समाप्त किया।
लंबे समय तक चले इस हंगामे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।